scriptPM मोदी का 30 मार्च को नागपुर दौरा, 12 साल बाद जाएंगे RSS मुख्यालय, 5000 से ज्यादा पुलिसकर्मी होंगे तैनात | PM Modi visit Nagpur on March 30 will go RSS headquarter after 12 years 5000 policemen deployed | Patrika News
मुंबई

PM मोदी का 30 मार्च को नागपुर दौरा, 12 साल बाद जाएंगे RSS मुख्यालय, 5000 से ज्यादा पुलिसकर्मी होंगे तैनात

PM Modi Nagpur Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को नागपुर का दौरा करने वाले हैं। इसके लिए सुरक्षा एजेंसियां पूरी मुस्तैदी से तैयारियों में जुटी हुई हैं। प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

मुंबईMar 28, 2025 / 09:21 pm

Dinesh Dubey

PM Modi RSS Headquarter Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (30 मार्च) को हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा के शुभ अवसर पर नागपुर का दौरा करेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले रेशिमबाग स्थित ‘स्मृति मंदिर’ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वह माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर के विस्तारित भवन की आधारशिला रखेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने व्यापक तैयारियां की हैं। सुरक्षा व्यवस्था में 5 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी और अन्य एजेंसियों के जवान तैनात रहेंगे।

ऐतिहासिक है PM मोदी का दौरा

गुड़ी पड़वा के मौके पर नागपुर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की बीजेपी ने जोरदार तैयारी की है। जिस 30 किमी के मार्ग और 47 चौराहों से वह गुजरेंगे, उन्हें सजाया जा रहा है। पीएम मोदी का यह दौरा बेहद खास है, क्योंकि 12 साल बाद वह आरएसएस मुख्यालय का दौरा करने वाले हैं।
इससे पहले 16 सितंबर 2012 को नरेंद्र मोदी ‘स्मृति मंदिर’ आए थे। तब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरसंघचालक केएस सुदर्शन के अंतिम दर्शन के लिए आए थे।

यह भी पढ़ें

‘मनसे को आखिरी चेतावनी….’, मराठी न बोलने पर हिंदी भाषी लोगों की पिटाई पर भड़की चिराग पासवान की पार्टी

SPG ने कार्यक्रम स्थलों की जांच की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर एसपीजी के अधिकारी गुरुवार को नागपुर आये। एसपीजी ने कार्यक्रम स्थलों की सुरक्षा जांच की और पुलिस प्रमुख से सुरक्षा बंदोबस्त की विस्तृत जानकारी ली। प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान जिन मार्गों से वे गुजरने वाले हैं, उनकी भी बारीकी से जांच की गई।

चप्पे-चप्पे पर होगी नजर

पीएम मोदी के नागपुर दौरे के मद्देनजर पूरे शहर में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 4,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा, राज्य रिजर्व पुलिस बल (SRPF) की पांच टुकड़ियां और 1,500 से अधिक होमगार्ड भी बंदोबस्त्त में लगाए जाएंगे। सुरक्षा को और पुख्ता बनाने के लिए अन्य जिलों से करीब 150 वरिष्ठ अधिकारी भी बुलाए गए हैं।

क्या है PM मोदी का पूरा कार्यक्रम?

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के बयान के अनुसार, पीएम मोदी 30 मार्च को नागपुर जाएंगे और सुबह करीब 9 बजे स्मृति मंदिर में दर्शन करेंगे, फिर दीक्षाभूमि जाएंगे। सुबह करीब 10 बजे वे नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12:30 बजे नागपुर में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड में यूएवी के लिए लोइटरिंग म्यूनिशन टेस्टिंग रेंज और रनवे सुविधा का उद्घाटन करेंगे।

हिंदू नववर्ष के शुभारंभ में आरएसएस के प्रतिपदा कार्यक्रम के साथ पीएम मोदी स्मृति मंदिर में दर्शन करेंगे और आरएसएस के संस्थापकों को श्रद्धांजलि देंगे। वह दीक्षाभूमि भी जाएंगे और डॉ बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे, जहां उन्होंने 1956 में अपने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था।
प्रधानमंत्री माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखेंगे, जो माधव नेत्रालय आई इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का नया विस्तार भवन है। 2014 में स्थापित यह संस्थान नागपुर में स्थित एक प्रमुख सुपर-स्पेशलिटी नेत्र चिकित्सा केंद्र है। संस्थान की स्थापना गुरुजी श्री माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर की स्मृति में की गई थी। आगामी परियोजना में 250 बिस्तरों वाला अस्पताल, 14 ओपीडी और 14 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर होंगे, जिसका उद्देश्य लोगों को सस्ती और विश्व स्तरीय नेत्र उपचार सेवाएं प्रदान करना है।
इसके बाद प्रधानमंत्री नागपुर में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की गोला-बारूद सुविधा का दौरा करेंगे। वे यूएवी के लिए नवनिर्मित 1250 मीटर लंबी और 25 मीटर चौड़ी हवाई पट्टी का उद्घाटन करेंगे और लोइटरिंग म्यूनिशन तथा अन्य निर्देशित युद्ध सामग्री का परीक्षण करने के लिए लाइव म्यूनिशन और वारहेड परीक्षण सुविधा का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे के लिए रवाना होंगे।

Hindi News / Mumbai / PM मोदी का 30 मार्च को नागपुर दौरा, 12 साल बाद जाएंगे RSS मुख्यालय, 5000 से ज्यादा पुलिसकर्मी होंगे तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो