scriptसावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी को एक और राहत, कोर्ट ने स्वीकार की ये अर्जी | Rahul Gandhi get another relief by Pune court in Veer Savarkar defamation case | Patrika News
मुंबई

सावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी को एक और राहत, कोर्ट ने स्वीकार की ये अर्जी

Rahul Gandhi Defamation Case : राहुल गांधी पर मार्च 2023 में लंदन में दिए गए भाषण में स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के बारे में झूठे दावे करने का आरोप है।

मुंबईFeb 18, 2025 / 11:21 pm

Dinesh Dubey

Rahul Gandhi congress performance in delhi elections 2025

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi Veer Savarkar Defamation : वीर सावरकर को लेकर दिए कथित विवादित बयान के मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक और राहत मिली है। नेता प्रतिपक्ष पर 2023 में लंदन में अप्रवासी भारतीयों (एनआरआई) के सामने वीर सावरकर को अपमानित करने वाला भाषण देने का आरोप है। पुणे पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है। इस मामले में उन्हें पिछले महीने जमानत मिली और अब पेशी से भी स्थायी छूट मिल गई है।
पुणे की एक विशेष एमपी एमएलए अदालत ने मानहानि मामले में कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पिछले महीने जमानत दी थी। तब कांग्रेस नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए। अदालत ने उन्हें 25,000 रुपये के जमानती बॉन्ड पर जमानत दी थी। तब राहुल गांधी की तरफ से पैरवी कर रहे अधिवक्ता मिलिंद पवार ने अदालत के समक्ष अर्जी दायर कर कांग्रेस नेता को पेशी से स्थायी छूट देने का अनुरोध किया था।
जिस पर आज न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) अमोल शिंदे ने आदेश पारित किया और कहा कि आरोपी (राहुल गांधी) लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं और उन्हें कई बैठकों में भाग लेना है। उन्हें ‘जेड-प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा मिली है, इसलिए सुरक्षा पर होने वाले खर्च तथा सुनवाई में शामिल होने पर कानून-व्यवस्था के मसले को ध्यान में रखते हुए उन्हें मामले में पेश होने से स्थायी छूट प्रदान की जाती है।
यह भी पढ़ें

‘सावरकर ने दूसरों की रिहाई के लिए अंग्रेजों को लिखा था पत्र’, राहुल गांधी का दावा

बता दें कि मार्च 2023 में लंदन में हिंदुत्व विचारक सावरकर के खिलाफ कथित बयान देने के बाद सावरकर के पोते द्वारा रायबरेली के सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विवादित बयान को लेकर हिंदुत्व विचारक सावरकर के नाती सात्यकी सावरकर ने पिछले साल पुणे की अदालत में मानहानि की याचिका दायर की थी। इस याचिका के आधार पर अदालत ने पुणे की विश्रामबाग पुलिस को जांच के आदेश दिए थे और बाद में कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

राहुल गांधी के इस बयान पर विवाद

शिकायत के मुताबिक, राहुल गांधी ने लंदन में एनआरआई के समक्ष अपने भाषण में कहा था कि सावरकर ने एक किताब में लिखा है कि उन्होंने अपने पांच-छह दोस्तों के साथ एक बार एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई की थी और उन्हें (सावरकर को) ऐसा करने में खुशी हुई थी।
हालांकि स्वतंत्रता सेनानी के पोते सात्यकी सावरकर ने राहुल गांधी के इस दावे का खंडन करते हुए कहा कि इस तरह की कोई घटना कभी नहीं हुई थी। वीर सावरकर ने भी कभी भी कहीं भी ऐसी कोई बात नहीं लिखी थी।

Hindi News / Mumbai / सावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी को एक और राहत, कोर्ट ने स्वीकार की ये अर्जी

ट्रेंडिंग वीडियो