पत्रकारों से बात करते हुए राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि अजित पवार गुट को केंद्र में मंत्री पद नहीं मिला है। क्योंकि केंद्र में मंत्री पद का फॉर्मूला तय हुआ है। मेरी जानकारी के मुताबिक हर छह सांसदों पर एक मंत्री पद मिला है।
राउत ने दावा किया कि प्रफुल्ल पटेल या अजित पवार के गुट से कहा गया है कि आप शरद पवार के पांच सांसदों को तोड़कर लाएं। तब आपका छह का कोटा पूरा हो जाएगा और फिर आपको केंद्र में मंत्री पद दिया जाएगा, ऐसा उन्होंने खुलासा किया है।
‘शर्म आनी चाहिए…’
संजय राउत ने हमला बोलते हुए कहा कि पवार साहब का साथ छोड़कर जाने वाले असंतुष्टों जनप्रतिनिधियों को शर्म आनी चाहिए। भले ही वह कोई भी हो उसे शर्म आनी चाहिए।