माता-पिता के सामने तोड़ा दम
जानकारी के मुताबिक, मृतक संध्या पटोले अपने घर के पास खेल रही थी, तभी आवारा कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया और बेरहमी से हमला कर दिया। कुत्ते उसे खींचते हुए कुछ दूरी तक ले गए। बच्ची के गले और पेट पर गंभीर घाव आए। परिजन तत्काल उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन इलाज से पहले ही बच्ची की मौत हो गई। संध्या के चाचा राम पटोले ने बताया कि परिवार पहले ही एक रिश्तेदार की मौत से शोक में था और सभी घर पर इकट्ठा हुए थे। उसी दौरान संध्या बाहर खेलने निकली और यह भयानक हादसा हो गया। संध्या के पिता दिहाड़ी मजदूर हैं और वह तीन बच्चों में सबसे बड़ी थी।
प्रशासन ने लिया एक्शन
इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। जालना महानगर पालिका (JMC) की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे। जेएमसी के आयुक्त संतोष खांडेकर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्वच्छता निरीक्षक राधाश्याम लोखंडे को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि कुत्तों की नसबंदी का काम पहले ठेकेदार द्वारा अधूरा छोड़ दिया गया था, और अब इसके लिए नई निविदा प्रक्रिया शुरू की जा रही है।