जानकारी के मुताबिक, मां और बेटे एक कार्यक्रम से लौट रहे थे, इस दौरान रिक्शा डिवाइडर से टकरा गया। घटना देर रात हिंगणा-वाडी बायपास पर प्लास्टो कंपनी के सामने उस वक्त हुई जब ऑटो ड्राइवर रोहित साखरे और अपनी मां करुणा साखरे के साथ ऑटो से एक निजी कार्यक्रम से घर लौट रहे थे।
शुरुआती जांच में पता चला है कि रोहित ने ऑटो पर से नियंत्रण खो दिया था और तेज रफ्तार ऑटो पहले डिवाइडर से टकराई और पलट गई। जिससे चालक रोहित और पीछे की सीट पर बैठी उनकी मां करुणा के सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुल से गिरी बस
अकोला जिले के बालापुर के पास एक लग्जरी बस पुल से नीचे गिर गई। हादसा गुरुवार रात साढ़े सात बजे के आस पास भीकुंड नदी पुल पर हुआ। बस में सवार सभी यात्री वाशिम के रहने वाले बताए जा रहे हैं और अयोध्या से लौट रहे थे। सौभाग्य से हादसे में किसी की जान नहीं गई और कुछ यात्रियों को मामूली चोट लगी है। हादसे की सूचना मिलते ही बालापुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।