हाइलाइट:- – 25 मिनट देरी से शाम 4.25 पर पहुंची मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन। – शाम 4.27 बजे ट्रेन में सर्च अभियान शुरू, पुलिस ने अलग-अलग डिब्बों में एक साथ ली तलाशी। – 5 मिनट में पूरी ट्रेन के सभी डिब्बों में चला सर्च ऑपरेशन।
– 5 मिनट स्टेशन पर रुकने वाली मरुधर एक्सप्रेस 12 मिनट यानी 4.37 तक स्टेशन पर रुकी रही। मॉकड्रिल @ पत्रिका व्यू – आरपीएफ, जीआरपी, सिविल डिफेंस, राजस्थान पुलिस, एनसीसी कैडेट्स, एसडीआरएफ, मेडिकल एंड हेल्थ, फायर ब्रिगेड का दिखा सामजस्य।
– स्टेशन पर खड़ी मेड़ता सिटी-मेड़ता रोड डीएमयू में दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को ट्रेन से बाहर निकालने का अभ्यास। – रेलवे के ट्रेंड डॉग के साथ हादसे के बाद ट्रेन में मरीजों को आपात खिड़की तोड़ बाहर निकाला।
– घायलों को एंबुलेंस तक लेकर पहुंची एसडीआरएफ। – एंबुलेंस से उपचार के लिए तुरंत प्रभाव से पहुंचाया गया अस्पताल। इनका कहना है… मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन पर मॉकड्रिल का सफल आयोजन किया गया। आमजन ऐसी स्थिति में घबराएं नहीं। इस तरह की मॉकड्रिल से एक अभ्यास होता है और लोगों में एक जागरूकता स्थापित होती है।
– पूनम चोयल, उपखंड अधिकारी, मेड़ता सिटी। “सभी ने मिलकर एक रूटिन मॉकड्रिल की है। दरअसल, यह हमने रेलवे यात्रियों, रेल लाइन, प्लेटफॉर्म एवं ट्रेन की सुरक्षा की दृष्टि से मॉकड्रिल की। जो सफल रही है।’
– संदीप चौधरी, डीएसपी, जीआरपी।