scriptबच्चाें के भरोसे नहीं छोड़ें घर, नागौर में घर में अकेले बच्चे को चाकू दिखाकर जेवर ले गया चोर | Patrika News
नागौर

बच्चाें के भरोसे नहीं छोड़ें घर, नागौर में घर में अकेले बच्चे को चाकू दिखाकर जेवर ले गया चोर

ताऊसर के कालानाड़ा सैकंडरी स्कूल के सामने स्थित मकान में अकेले बच्चे को चाकू दिखाकर एक चोर ने घर से जेवर चुरा लिए

नागौरApr 01, 2025 / 06:03 pm

shyam choudhary

chori
नागौर. शहर के निकटवर्ती ताऊसर के कालानाड़ा सैकंडरी स्कूल के सामने स्थित मकान में अकेले बच्चे को चाकू दिखाकर एक चोर ने घर से जेवर चुरा लिए। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे गोपीकिशन पंवार के मकान में उनका 12 वर्षीय बच्चा निकुल अकेला था। गणगौर पूजन के कारण घर की महिलाएं गांव में गई हुई थी। पीछे से मोटरसाइकिल पर आए एक चोर ने दरवाजा खटखटाकर बच्चे को पानी पिलाने के लिए कहा, जब बच्चा दरवाजा खोलकर पानी लाने गया तो चोर अंदर घुस गया और बच्चे को चाकू दिखाकर मारने की धमकी देते हुए चुपचाप बैठ जाने को कहा। इसके बाद उसने बच्चे से आलमारी की चाबी के बारे में पूछा तथा चाबी मिलने पर आलमारी से डेढ़ तोला सोने का मंगलसूत्र, कान के टॉप्स, अंगूठी व दो चांदी की पायजेब लेकर भा गया।

संबंधित खबरें

चोर के जाने के बाद बच्चे निकुल ने गांव के चौक में पहुंचकर लोगों को बुलाया। स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में चोर मोटरसाइकिल पर जाते और आते दिखाई दे रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका देखा तथा एफएसएल टीम ने मौके से फिंगरप्रिंट लिए हैं। कोतवाली थानाधिकारी वेदपाल शिवरान ने बताया कि रिपोर्ट लेकर मामला दर्ज किया जाएगा।

एक आरोपी को किया जिला बदर

नागौर. नागौर के अतिरिक्त जिला कलक्टर चंपालाल जीनगर ने आदेश जारी कर मेड़ता सिटी थाने के एक अपराधी को जिला बदर किया है। आदेशानुसार जैतारण चौकी के वार्ड नंबर 8 निवासी कैलाश पुत्र मंगलदास को धारा 2ख राज. गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1975 के अन्तर्गत गुण्डा की परिभाषा में आने पर कार्रवाई कर नागौर जिले से तीन माह तक निष्कासन करनने के आदेश दिए हैं। साथ ही अजमेर जिले के पुष्कर थाने में आरोपी को अपनी गतिविधियां दर्ज करवाने तथा सूचना इस न्यायालय को देने के आदेश दिए हैं।

वार्ता के बाद धरना स्थगित

नागौर. मुंदियाड़ में गत दिनों करंट लगने से हुए हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को उचित मुवावजा दिलाने को लेकर जिला मुख्यालय पर सोमवार को प्रस्तावित धरना जिला कलक्टर से हुई वार्ता के बाद स्थगित कर दिया। इससे पहले राष्ट्रीय पशुपालक संघ के अध्यक्ष लालजी राइका ने मृतकों के परिजनों को 15-15 लाख रुपए सहित अन्य सहायता देने की घोषणा को अनुचित बताते हुए 50 लाख देने की मांग की थी। इसको लेकर खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा और संघ अध्यक्ष राईका व उनकी टीम के बीच वार्ता हुई, जिसके बाद जिला कलक्टर से फोन पर बात हुई, जिसमें यह सहमति बनी कि शेष राशि 35 लाख की अतिरिक्त सहायता के रूप में स्पेशल पैकेज का कलक्टर की ओर से मुख्यमंत्री से सिफ़ारिश की जाएगी। सोमवर को विधायक डांगा ने कलक्टर को इस स्पेशल पैकेज का सिफारिशी पत्र दिया और राष्ट्रीय पशुपालक संघ की टीम ने लालजी राइका के नेतृत्व में कलक्टर को अपना ज्ञापन सौंपा। दोनों पक्षों की वार्ता के बाद नागौर में डिस्कॉम कार्यालय के सामने प्रस्तावित धरना स्थगित कर दिया।

Hindi News / Nagaur / बच्चाें के भरोसे नहीं छोड़ें घर, नागौर में घर में अकेले बच्चे को चाकू दिखाकर जेवर ले गया चोर

ट्रेंडिंग वीडियो