scriptआठ साल की मासूम से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार, 12 गांव के फुटेज खंगाले | Accused of raping an eight-year-old innocent girl arrested, footage of 12 villages scanned | Patrika News
नागौर

आठ साल की मासूम से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार, 12 गांव के फुटेज खंगाले

करीब दस दिन की दिन-रात मेहनत के बाद पुलिस ने थांवला थाना इलाके में करीब दस दिन पूर्व मासूम से हुए बलात्कार करने के आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया।

नागौरDec 26, 2024 / 02:04 pm

Sandeep Pandey

करीब दस दिन तक तीन एएसपी, डेगाना सीओ, थांवला-पादूकलां थाने के साथ नागौर-मेड़ता डीएसटी के पुलिसकर्मियों ने डाला डेरा

एक दर्जन से अधिक गांव के सीसीटीवी फुटेज खंगाले

नागौर. करीब दस दिन की दिन-रात मेहनत के बाद पुलिस ने थांवला थाना इलाके में करीब दस दिन पूर्व मासूम से हुए बलात्कार करने के आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया। राह चलते एक अनजान युवक के इस कृत्य को पकड़ पाना नामुमकिन सा लगने लगा था, लेकिन दस गांव के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर कड़ी से कड़ी जुड़ी और आरोपी पुष्कर में पकड़ा गया। शुरुआत में गांव के ही किसी परिवार पर अनावश्यक शक जताया गया था।

संबंधित खबरें

एसपी नारायण टोगस ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि लाडपुरा के नजदीक 14 दिसम्बर को एक अज्ञात बाइक सवार द्वारा आठ साल की मासूम से बलात्कार करने की सूचना मिली। उनके साथ नागौर एएसपी सुमित कुमार, एएसपी (महिला अपराध व अनुसंधान सेल) नूर मोहम्मद के साथ त्वरित अनुसंधान सेल के एएसपी प्रवेन्द्र महला मय टीम मौके पर पहुंचे। बालिका को अस्पताल पहुंचाया।
पीडि़ता बदहवास थी वो आरोपी के बारे में मामूली सा ही बता पा रही थी। वारदात के दौरान आरोपी बाइक से आ रहा था और शराब के नशे में था, जबकि बालिका स्कूल बस से उतरी थी और ढाणी स्थित अपने घर जाने से पहले लघुशंका कर रही थी। इसी दौरान आरोपी ने उसे दबोच लिया।
उसके पापा का मित्र बताते हुए उसे फुसलाकर एक और ले गया और बलात्कार किया।एसपी ने बताया कि शुरुआत में तो मासूम के साथ सामूहिक बलात्कार की अफवाह उड़ गई। इस गंभीर अपराध को देखते हुए डेगाना सीओ जयप्रकाश बेनीवाल के नेतृत्व में थांवला थाना प्रभारी सूरजमल चौधरी, डीएसटी नागौर प्रभारी स्वागत पंडया, मेड़ता डीएसटी प्रभारी विजय सिंह साथ पादूकलां थाना प्रभारी सत्यनारायण चौधरी के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित की गईं। बीटीएस नम्बर के आधार पर बाइक व आरोपी की पहचान की गई।

मामला संगीन था, आरोपी सीसीटीवी फुटेज में तो नजर आया पर इसके लिए भी टीम ने कड़ी मेहनत की। कोतवाली थाना इलाके के साइबर एक्सपर्ट राकेश कुमार सांगवा, मेड़तासिटी थाने के प्रेमराज, मेड़ता डीएसटी के कालूराम ग्वाला, नरसी क्लिक, नागौर डीएसटी सुरेश कुमार के साथ महिला अनुसंधान सेल के एएसआई पीआर डूडी समेत करीब सत्तर पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमों ने करीब एक दर्जन गांव के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, आरोपी की पहचान की। बाद में आरोपी नन्दकिशोर कुमावत (29) को पुष्कर से गिरफ्तार किया।

एसपी ने बताया कि मूलत: पीसांगन का रहने वाले नंदकिशोर कुमावत ने पूछताछ में बताया कि 14 दिसम्बर को वह अपने चाय की दुकान पर सर्वेंट की खोज में बाइक से इधर आया था। रास्ते में बीयर पी व लाडपुरा के पास इस बच्ची को देखकर उसकी नीयत खराब गई और उसने यह कृत्य कर डाला। पुलिस टीम ने बारीकी से जांच की, आरोपी ने एक जगह अपनी हुडी फेंक दी थी, वो भी पड़ताल में काफी काम आई। आरोपी को अभी बापर्दा रखा गया है।

Hindi News / Nagaur / आठ साल की मासूम से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार, 12 गांव के फुटेज खंगाले

ट्रेंडिंग वीडियो