scriptवीडियो : 31 करोड़ के फ्लाईओवर निर्माण में ठेकेदार ने कर दिया कबाड़ा, अब वापस तोड़ रहा | Patrika News
नागौर

वीडियो : 31 करोड़ के फ्लाईओवर निर्माण में ठेकेदार ने कर दिया कबाड़ा, अब वापस तोड़ रहा

फ्लाईओवर के अंडरपास व पिलर में बरती अनियमितता को लेकर कलक्टर ने प्रमुख शासन सचिव को लिखा पत्र, अप्रेल 2025 में पूरा करना है काम, आठ महीने से निर्माण कार्य बंद

नागौरDec 25, 2024 / 04:21 pm

shyam choudhary

Flyover
नागौर. नागौर-जोधपुर एनएच-62 पर खींवसर कस्बे में स्वीकृत फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में ठेकेदार ने ईपीसी के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए गंभीर अनियमितताएं बरती हैं। अनुभवी व कुशल इंजीनियर्स की टीम नहीं होने के कारण अब तक फ्लाईओवर का जितना काम किया गया है, उस पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। एक प्रकार से ठेकेदार ने मनमर्जी से फ्लाईओवर के पियर्स व अंडरपास का निर्माण कर दिया, जो किसी भी एंगल से सही नहीं है। दूसरी ओर ठेकेदार को काम शुरू किए एक साल से ज्यादा समय हो गया, जिसमें एक तरफ की टू लेन सडक़तोड़ दी, लेकिन न सर्विस रोड नहीं बनाई, जिसके कारण एनएच पर चलने वाले वाहनों के साथ खींवसर कस्बे के लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव को पत्र लिखकर सर्विस रोड बनाने व अन्य सुधार करवाने के लिए कहा है।
विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान

गौरतलब है कि खींवसर फ्लाईओवर की स्वीकृति ब्लैक स्पॉट को सुधारने के लिए सडक़ सुरक्षा की वार्षिक योजना के तहत हुई थी। इसमें ठेकेदार ने एनएच की निर्धारित डिजायन को दरकिनार करते हुए मनमर्जी से निर्माण कर दिया। इसके बावजूद विभाग के तत्कालीन अभियंताओं ने गंभीर वित्तीय अनियमितता बरतते हुए करीब ढाई करोड़ का भुगतान ठेकेदार को कर दिया, जो कि उनकी कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करता है। दूसरी ओर ठेका निरस्त करने के लिए करीब चार महीने से फाइल जयपुर मुख्यालय में अटकी हुई है, लेकिन उच्चाधिकारी भी कार्रवाई करने की बजाए फाइल दबाकर बैठे हैं।
314 लाख की नींव भरनी थी, लेकिन…

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईपीसी नियमों के अनुसार फ्लाईओवर में कुल छह पियर (पिलर) बनाने हैं, जिनकी नींव भरने में करीब 314 लाख की सामग्री लगानी थी, लेकिन ठेकेदार ने नियम विरुद्ध कमजोर नींव भरी, जिसकी लागत मात्र 33 लाख रह जाएगी। यानी जिन पियर्स पर फ्लाईओवर खड़ा होगा, उनकी नींव ही कमजोर बना दी। आने वाले दिनों में नागौर से जोधपुर मार्ग को चार लेन का बनाया जाएगा, जिसके बाद इस पर यातायात भार भी बढ़ेगा। ऐसे में यदि निर्माण कार्य में सुधार नहीं किया गया तो बड़ा हादसा होने की आशंका है।
तोडऩे लगा अंडरपास

एनएच के वर्तमान अभियंताओं की सख्ताई व गत दिनों मुख्य अभियंता की ओर से दिए गए सख्त निर्देशों के बाद ठेकेदार ने मंगलवार को नियम विरुद्ध बनाए गए अंडरपास को तोडऩा शुरू कर दिया। फ्लाईओवर में दोनों तरफ चार मीटर की ऊंचाई वाले दो अंडरपास बनाने थे, जिनकी नींव करीब तीन फीट भरनी थी, लेकिन ठेकेदार ने नींव भरी नहीं और ऊंचाई भी चार मीटर की बजाए तीन मीटर से कम कर दी। गौरतलब है कि नागौर शहर में बीकानेर रोड रेलवे फाटक पर आरओबी बनाने वाले हिसार के ठेकेदार विजयकुमार को ही खींवसर फ्लाईओवर को ठेका दिया हुआ है। नागौर में भी ठेकेदार का काम करीब छह महीने देरी से चल रहा है।
निर्माण कार्य में बरती गंभीर अनियमितता

खींवसर फ्लाईओवर के निर्माण में संवेदक ने गंभीर अनियमितता बरती है। पियर की नींव व अंडरपास का निर्माण तय मानकों के अनुसार नहीं किया गया, जिसको लेकर हमने आपत्ति जताई थी। आठ महीने काम बंद रखने के बाद अब ठेकेदार ने अंडरपास को तोडऩा शुरू किया है। सडक़ सुरक्षा से जुड़े इस कार्य में लापरवाही व अनियमितता बर्दास्त नहीं की जाएगी।
– डालाराम, एईएन, पीडब्ल्यूडी एनएच, नागौर खंड

प्रमुख शासन सचिव को लिखा पत्र

खींवसर में बन रहे फ्लाईओवर का काम काफी समय से बंद पड़ा है और ठेकेदार ने सर्विस रोड भी नहीं बनाई है। इससे वाहन चालकों व स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। इसको लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव को पत्र लिखा है।
– अरुण कुमार पुरोहित, जिला कलक्टर, नागौर

Hindi News / Nagaur / वीडियो : 31 करोड़ के फ्लाईओवर निर्माण में ठेकेदार ने कर दिया कबाड़ा, अब वापस तोड़ रहा

ट्रेंडिंग वीडियो