परिजन कर रहे थे सगाई की तैयारी, तिरंगे में लिपटकर आया राजस्थान का लाल, बेटे का चेहरा देखते ही अचेत हुई मां
इस प्रकरण में मेड़ता पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटैज जांचे और संदिग्ध महिलाओं की तलाश शुरू की। रात्रि में तलाश की गई तो इस दौरान मोररा तिराहे पर खंडहर से 4 महिलाओं को पकड़ा। गहनता से पूछताछ की गई तो वारदात कबूल ली। पुलिस ने मध्यप्रदेश राज्य के राजगढ़ जिला में आने वाले कड़िया गांव निवासी राधिका (24) पत्नी चेतन सिसोदिया, जूली (24) पत्नी बादल सिसोदिया, रामकली (45) पत्नी मोहर सिसोदिया और ज्योति (40) पत्नी पदमसिंह सिसोदिया को गिरफ्तार किया।Good News: राजस्थान को मिली एक और ट्रेन की सौगात, 6 जिलों से होकर गुजरेगी; इन 10 स्टेशनों पर होगा ठहराव
चोरी, नकबजनी के कई प्रकरण दर्ज
थानाधिकारी दायमा ने बताया कि गिरफ्तार इन महिलाओं पर राजस्थान के केकड़ी, दौसा, नागौर जिले के मेड़ता के अलावा नई दिल्ली, मध्यप्रदेश के बोडा थाने, पंजाब राज्य के मुक्तसर थाने, हरियाणा के सिरसा और नील सहित कई स्थानों पर चोरी, नकबजनी के दर्जनों मामले दर्ज हैं।