राजस्थान में शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश, 130 DEO किए ट्रांसफर, नागौर डीईओ लगाया गए सीबीईओ
Rajasthan News : राजस्थान में शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश। शिक्षा विभाग के संयुक्त शासन सचिव मनीष गोयल ने शुक्रवार को 130 जिला शिक्षा अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं।
Rajasthan News : राजस्थान में शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश। राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग के संयुक्त शासन सचिव मनीष गोयल ने शुक्रवार को 130 शिक्षा अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। सरकार के इस आदेश के बाद प्रदेश के अधिकांश जिलों में सीडीईओ भी बदल दिए गए हैं। नागौर के एकमात्र डीईओ रामनिवास जांगीड़ का भी तबादला कर दिया।
डीईओ रामनिवास जांगीड़ के पास माध्यमिक शिक्षा के साथ प्रारंभिक शिक्षा के डीईओ, समसा के एडीपीसी व डाइट प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार भी था। गुरुवार को नागौर दौरे के दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से पत्रकारों ने जिला शिक्षा अधिकारी के रिक्त पदों को लेकर सवाल किया था, जिस पर उन्होंने जल्द ही पद भरने की बात कही, लेकिन शुक्रवार को जो तबादला सूची जारी हुई, उसमें एकमात्र डीईओ का तबादला कर दिया और उनके स्थान पर किसी अधिकारी को नहीं लगाया है। गौरतलब है कि नागौर में डीईओ प्रारंभिक का पद लम्बे समय से रिक्त है।
रामनिवास जांगीड़ को फलौदी के घंटियाली में सीबीईओ लगाया गया
रामनिवास जांगीड़ को फलौदी के घंटियाली में सीबीईओ लगाया गया है। इसी प्रकार सुबेसिंह यादव को अलवर से डीडवाना-कुचामन प्रारंभिक शिक्षा का डीईओ लगाया है। वहीं डीडवाना के माध्यमिक शिक्षा के डीईओ सुरेन्द्र सिंह शेखावत का तबादला कर उन्हें सीकर डीईओ लगाया है।सरदारशहर सीबीईओ अशोक कुमार को खींवसर सीबीईओ व लाडनूं सीबीईओ अशोक कुमार राव को भिनाय लगाया गया है। तबादला आदेश में कुचामन डाइट प्रिंसिपल राजेन्द्र कुमार का स्थानांतरण झुंझुनूं डीईओ के पद पर किया गया है, जबकि राजेन्द्र कुमार पिछले साल ही सेवानिवृत्त हो गए।