इन्वेस्टर्स समिट का मुख्य उद्देश्य सांगवा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्धेश्य जिले के उद्यमियों/निवेशकों को अधिकाधिक संख्या में जिले में निवेश के लिए प्रोत्साहित करना है। ताकि जिले की सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक स्थिति सुदृढ़ हो एवं जिला, राज्य में औद्योगिक दृष्टि से विकसित जिलों की श्रेणी में सम्मिलित हो सके।
जिले में खनन व एग्रो प्रोसेसिंग में निवेश की अपार संभावनाएं महाप्रबंधक सांगवा ने बताया कि वर्तमान में जिले में खनन, लाइम स्टोन, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण आधारित एवं अन्य कई क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावना है। राज्य सरकार की ओर से उक्त क्षेत्रों में राज्य में अधिकाधिक निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की विभागीय योजनाएं भी संचालित की जा रही हैं।
जिला नवीकरणीय उर्जा के क्षेत्र में बने सिरमोर सांगवा ने बताया कि जिले में भविष्य में नवीकरणीय उर्जा विशेष तौर से सौर उर्जा के उत्पादन एवं विकास की अत्यन्त संभावना है। राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से सौर उर्जा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की विभागीय योजनाएं भी संचालित की जा रही हैं।