उन्होंने कहा कि यह कार्य एक महीने तक जारी रखना है। यानी एक छात्र को पूरे सीजन में 300 पौधे लगाने हैं। मंत्री के इस आदेश पर शिक्षकों में रोष है। शिक्षकों का कहना है कि यह आदेश व्यवहारिक नहीं है।
यह आएगी परेशानी
यदि किसी स्कूल में 300 छात्र हैं तो उन्हें रोजाना 3000 पौधे लगाने हैं, इसके साथ शिक्षकों को 15-15 पौधे लगाने हैं। मंत्री के निर्देशानुसार एक महीने में 90 हजार पौधे लगाने हैं, जो व्यवहारिक नहीं है। स्कूलों में इतनी जगह नहीं होती कि इतने पौधे लगाए जा सके।
…तो पौधे ही लगाते रहेंगे
शिक्षकों का कहना है कि यदि मंत्री का आदेश माना तो एक महीने तक पूरे दिन पौधे ही लगाते रहेंगे। बच्चों को पढ़ाई के लिए समय नहीं मिल पाएगा। शिक्षकों को एक एप दिया गया है, जिसमें पौधा लगाने से पहले गड्ढे की फोटो अपलोड करनी होगी। इस प्रक्रिया में पौधा लगाने से ज्यादा समय लगता है।