कुचेरा (नागौर). शहर के बस स्टैण्ड पर यात्रियों की सुविधा के लिए भले ही नगरपालिका ने अच्छा खासा बजट खर्च कर छाया के लिए टीनशैड का निर्माण करवाया है और बैठने के लिए कुर्सियां लगाई है। लेकिन इस सार्वजनिक बस स्टैण्ड पर दुकानदार सामान लटकाकर काबिज हो गए हैं।
नागौर•Mar 19, 2025 / 02:25 pm•
Ravindra Mishra
कुचेरा. बस स्टेण्ड पर यात्रियों के लिए बनाए
Hindi News / Nagaur / बस स्टैण्ड पर दुकानदारों का कब्जा, लटका रहता सामान