पटवारी ने हटाया मैसेज
रामनवमी के दिन झारड़ा के पटवारी ग्रुप में भगवान श्रीराम के जयकारों और शुभकामनाओं से माहौल भक्तिमय हो गया था। लेकिन कुछ ही देर बाद आरोप लगे कि तहसील झारड़ा में पदस्थ नायब तहसीलदार शौकत अली ने धार्मिक भावना से जुड़े इन संदेशों को समूह से डिलीट कर दिया। इस हरकत को हिंदू समाज ने न केवल अपमानजनक माना, बल्कि इसे एक सुनियोजित और दुष्प्रेरित प्रयास करार दिया। भगवान राम, जो हर भारतीय की आत्मा में रमे हुए हैं, उनके नाम को मिटाना, जैसे पूरे समाज की आस्था से खिलवाड़ करना है। यह भी पढ़े –
चिकन ऑर्डर करके फंसा फर्जी डॉ. जॉन कैम, पूर्व उपराष्ट्रपति के फर्जी हस्ताक्षर कर बना ली डिग्री हिंदू जागरण मंच उतरा मैदान में
इस विवाद के बाद हिंदू जागरण मंच हरकत में आया। प्रांतीय पदाधिकारी भेरू सिंह सोलंकी की उपस्थिति और जिला संयोजक दिलीप सिंह चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने महिदपुर के अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि शौकत अली को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई, तो हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में पूरा हिंदू समाज सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा।