scriptWhatsApp ग्रुप से ‘जय श्री राम’ मैसेज डिलीट करने पर मचा बवाल, हिंदू संगठन ने किया पटवारी का विरोध | Hindu organization Uproar over patwari deleting Jai Shri Ram message from WhatsApp group in nagda | Patrika News
नागदा

WhatsApp ग्रुप से ‘जय श्री राम’ मैसेज डिलीट करने पर मचा बवाल, हिंदू संगठन ने किया पटवारी का विरोध

deleting Jai Shri Ram message: रामनवमी के दिन एक मैसेज डिलीट करने को लेकर पटवारी और अन्य कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद में हिंदू संगठन ने पटवारी का विरोध किया।

नागदाApr 10, 2025 / 03:27 pm

Akash Dewani

Hindu organization Uproar over patwari deleting Jai Shri Ram message from WhatsApp group in nagda
deleting Jai Shri Ram message: रामनवमी जैसे पावन पर्व पर झारड़ा में एक ऐसा घटनाक्रम सामने आया जिसने क्षेत्र की धार्मिक और सामाजिक भावनाओं को झकझोर कर रख दिया। श्रीराम के नाम पर आई शुभकामनाएं जब डिजिटल प्लेटफॉर्म से ‘डिलीट’ की गईं, तो हिंदू समाज की आस्था को ठेस पहुंची और मामला गरमाता चला गया।

पटवारी ने हटाया मैसेज

रामनवमी के दिन झारड़ा के पटवारी ग्रुप में भगवान श्रीराम के जयकारों और शुभकामनाओं से माहौल भक्तिमय हो गया था। लेकिन कुछ ही देर बाद आरोप लगे कि तहसील झारड़ा में पदस्थ नायब तहसीलदार शौकत अली ने धार्मिक भावना से जुड़े इन संदेशों को समूह से डिलीट कर दिया। इस हरकत को हिंदू समाज ने न केवल अपमानजनक माना, बल्कि इसे एक सुनियोजित और दुष्प्रेरित प्रयास करार दिया। भगवान राम, जो हर भारतीय की आत्मा में रमे हुए हैं, उनके नाम को मिटाना, जैसे पूरे समाज की आस्था से खिलवाड़ करना है।
यह भी पढ़े – चिकन ऑर्डर करके फंसा फर्जी डॉ. जॉन कैम, पूर्व उपराष्ट्रपति के फर्जी हस्ताक्षर कर बना ली डिग्री

हिंदू जागरण मंच उतरा मैदान में

इस विवाद के बाद हिंदू जागरण मंच हरकत में आया। प्रांतीय पदाधिकारी भेरू सिंह सोलंकी की उपस्थिति और जिला संयोजक दिलीप सिंह चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने महिदपुर के अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि शौकत अली को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई, तो हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में पूरा हिंदू समाज सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा।

Hindi News / Nagda / WhatsApp ग्रुप से ‘जय श्री राम’ मैसेज डिलीट करने पर मचा बवाल, हिंदू संगठन ने किया पटवारी का विरोध

ट्रेंडिंग वीडियो