scriptएमपी में ‘बिजली बिल’ का तगड़ा झटका, एक साथ पूरी कॉलोनी के आए बढ़े बिल | Shock of 'electricity bill' in MP, increased bills for the entire colony came at once | Patrika News
नागदा

एमपी में ‘बिजली बिल’ का तगड़ा झटका, एक साथ पूरी कॉलोनी के आए बढ़े बिल

Mp news: मामले में बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने से पहले और स्मार्ट मीटर लगने के बाद रीडिंग लेकर बिल जारी किए गए हैं।

नागदाMar 21, 2025 / 05:45 pm

Astha Awasthi

electricity bill

electricity bill

Mp news: एमपी के नागदा में बढ़े हुए बिजली बिल की शिकायत रहवासियों की तरफ से बिजली कंपनी तक पहुंची हैं। ओझा कॉलोनी के रहवासियों की तरफ से शिकायत की गई है। शिकायत में रहवासियों का आरोप है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली कंपनी ने 18 दिन की रीडिंग जोड़कर बिल जारी है। जबकि पूरे महीने की रीडिंग जोड़कर बिल जारी किए जाते तो यह बिजली बिल 100 रु. या इसके अंदर ही जारी होते।
मामले में बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने से पहले और स्मार्ट मीटर लगने के बाद रीडिंग लेकर बिल जारी किए गए हैं। फिर भी शिकायत की स्थिति में उपभोक्ता कार्यालय आएं। सात दिन के अंदर-अंदर उनकी शिकायतों का निराकरण करेंगे।
पूरे महीने की रीडिंग लेकर बिल जारी किए गए हैं। फिर भी किसी उपभोक्ता को आपत्ति है तो वह अपनी शिकायत बिजली कंपनी के कार्यालय में दर्ज करा सकता है। सप्ताहभर के भीतर उसकी शिकायत का निराकरण कराएंगे।- मेहरबानसिंह सूर्यवंशी, एई, बिजली कंपनी
ये भी पढ़ें: इंतजार खत्म…..एमपी में कर्मचारी को मनपसंद स्थानों पर मिलेगा ट्रांसफर !

ऐसे समझिए पूरा मामला

केस 1: मनोहरलाल चौहान के घर का बिजली बिल 717 रुपए आया है। मनोहर ने बताया कि उनके घर के बाहर 2 फरवरी को स्मार्ट मीटर लगा। 11 फरवरी को बिजली कंपनी ने रीडिंग लेना दर्शाया। ऐसे में 18 दिन के हिसाब से बिजली बिल जनरेट किया गया है।
केस 2: जगदीश पिता बसंतीलाल का 887 रुपए बिल आया है। जगदीश के अनुसार इनके रीडिंग 119.27 रीडिंग बनी है, जो 18 दिन के मान से ही ली गई है।

केस 3: सुरेश पिता लक्ष्मीनारायण का 712 रुपए का बिल आया है। जगदीश की 98.64 रीडिंग बनी है।

Hindi News / Nagda / एमपी में ‘बिजली बिल’ का तगड़ा झटका, एक साथ पूरी कॉलोनी के आए बढ़े बिल

ट्रेंडिंग वीडियो