आदिवासी कर रहे विरोध, टीम को जंगल में प्रवेश से रोकने की कोशिश
बचा हुआ 650 हेक्टेयर क्षेत्र ऐसा है, जहां आदिवासी समुदायों के विरोध के चलते पेड़ों की गिनती संभव नहीं हो सकी है। आदिवासी समूह जंगल की कटाई के खिलाफ खड़े हो गए हैं और सर्वेक्षण दल को जंगल में प्रवेश करने से रोक रहे हैं। NVDA के अधिकारी ग्रामीणों से संवाद स्थापित करने और उन्हें परियोजना के लाभ समझाने की कोशिश कर रहे हैं।एमपी के नए जिले को मिली नगर परिषद, कई गांव होंगे शामिल, गजट नोटिफिकेशन जारी
वन विभाग से मांगी गई अनुमति
परियोजना के तहत सिवनी मालवा (नर्मदापुरम) के मोरघाट और हरदा जिले के जवारधा में मोरंड और गंजाल नदी पर बांध बनाए जाएंगे। इस 2166 करोड़ की सिंचाई परियोजना से हरदा, खंडवा और नर्मदापुरम के 64 हजार हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई सुविधा मिलेगी। पेड़ों की कटाई के लिए वन विभाग से अनुमति मांगी गई है, जिसे मिलते ही कटाई की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।कहां कितनी जंगल भूमि आएगी प्रभावित?
नर्मदापुरम -1215.42हरदा-809.9
बैतूल पश्चिम- 34.35
बैतूल उत्तर-188.89
खंडवा-2.19