scriptपचमढ़ी में 25 होटल-रिसोर्ट में रुकेंगे ‘मोहन कैबिनेट’ के मंत्री, तैयारियां शुरू | Ministers of 'Mohan Cabinet' will stay in 25 hotels and resorts in Pachmarhi | Patrika News
नर्मदापुरम

पचमढ़ी में 25 होटल-रिसोर्ट में रुकेंगे ‘मोहन कैबिनेट’ के मंत्री, तैयारियां शुरू

MP News: कैबिनेट बैठक के एक दिन पूर्व ही 2 जून को मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी पचमढ़ी पहुंच जाएंगे।

नर्मदापुरमMay 20, 2025 / 03:54 pm

Astha Awasthi

Ministers of 'Mohan Cabinet'

Ministers of ‘Mohan Cabinet’

MP News: पचमढ़ी में 3 जून को होने वाली मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक की तैयारियां प्रशासन ने शुरू कर दी हैं। इसके लिए यहां 25 होटल और रिसोर्ट देखे गए हैं। जिन्हें 2 और 3 जून के लिए बुक किया जा रहा है। इसमें मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटल के अलावा अन्य होटल भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार कैबिनेट बैठक के एक दिन पूर्व ही 2 जून को मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी पचमढ़ी पहुंच जाएंगे। इसके अलावा सचिवालय के अधिकारी भी आएंगे। जिनके दो दिन रूकने की व्यवस्था यहां की जाएगी।

सैलानियों को नहीं होगी असुविधा

पचमढ़ी आने वाले सैलानियों को ठहरने में कोई असुविधा ना हो। इसके हिसाब से जिला प्रशासन व्यवस्थाएं बना रहा है। अधिकारियों के मुताबिक पचमढ़ी में सैलानियों के ठहरने के लिए जगह की कमी नहीं होगी।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में जल्द चलेंगी पीएम ई-बस सेवा की 60 बसें, तय होंगे 10 रूट !

दो दिन के लिए बुक कर रहे होटल

वैभव वैरागी, तहसीलदार का कहना है कि पिपरिया कैबिनेट की बैठक के दौरान मंत्रियों और अधिकारियों के लिए 25 होटल दो दिन के लिए बुक किए जा रहे हैं। इसमें यह भी ध्यान रख रहे हैं कि पर्यटकों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो।

Hindi News / Narmadapuram / पचमढ़ी में 25 होटल-रिसोर्ट में रुकेंगे ‘मोहन कैबिनेट’ के मंत्री, तैयारियां शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो