इससे पहले अमृत योजना के पहले चरण में प्लेटफॉर्म क्रमांक-2 का 16 करोड़ रुपए की लागत से कायाकल्प किया गया है, जिसका 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।
प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाई गई
रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म की लम्बाई भी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बढ़ाई गई है। 245 मीटर लंबे प्लेटफॉर्म को बढ़ाकर 325 मीटर कर दिया गया है। कोटा स्टोन बिछाकर प्लेटफॉर्म को आधुनिक लुक दिया गया है। प्लेटफॉर्म क्रमांक 2 के स्टेशन भवन के ऊपर तीन विश्राम कक्ष बनाए गए हैं, जिन्हें यात्री नाममात्र शुल्क पर 24 घंटे के लिए किराए पर ले सकेंगे।
डिजिटल पार्किंग और सीसीटीवी से निगरानी
प्लेटफॉर्म दो के बाहर स्थित पार्किंग को डिजिटल बिलिंग प्रणाली से जोड़ा जा रहा है। वाहन चालकों को डिजिटल रसीद दी जाएगी। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी भी लगाए जा रहे हैं। ये भी पढ़ें: ग्वालियर में जल्द चलेंगी पीएम ई-बस सेवा की 60 बसें, तय होंगे 10 रूट !
भवन को तोड़े बिना नई डिजाइन
प्लेटफॉर्म क्रमांक एक के पुराने भवन को बिना तोड़े नए डिजाइन में विकसित किया जाएगा। यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा। जिसमें नई पार्किंग, वेटिंग एरिया, डिजिटल सुविधा और सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। भवन का आर्किटेक्चरल नक्शा तैयार किया जा रहा है, जिसे जल्द रेलवे इंजीनियरों की टीम निरीक्षण कर अंतिम रूप देगी।
जल्द काम शुरू होगा
अमृत योजना फेस 2 के तहत प्लेटफॉर्म 1 के विकास और तीसरे प्लेटफॉर्म के निर्माण के लिए 60 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही सर्वे और डिजाइन का काम शुरू होगा। – हरिसिंह अहिरवार, सीआईओ डब्ल्यू, पश्चिम मध्य रेल, भोपाल