scriptअब प्लास्टिक नहीं कांच की बोतल में मिलेगा पानी, टूरिस्ट सिटी में लगेंगे RO प्लांट और बॉटलिंग यूनिट | MP Tourism Development Corporation has taken a concrete initiative to make Pachmarhi plastic free city | Patrika News
नर्मदापुरम

अब प्लास्टिक नहीं कांच की बोतल में मिलेगा पानी, टूरिस्ट सिटी में लगेंगे RO प्लांट और बॉटलिंग यूनिट

Plastic free city: एमपी की पर्यटन नगरी पचमढ़ी में अब सैलानियों को शुद्ध पेयजल कांच की बोतलों में मिलेगा। एमपी पर्यटन निगम (MP Tourism) ने 30 लाख की लागत से आरओ प्लांट और बॉटलिंग यूनिट स्थापित करने की तैयारी कर ली है।

नर्मदापुरमMay 18, 2025 / 07:49 am

Akash Dewani

MP Tourism Development Corporation has taken a concrete initiative to make Pachmarhi plastic free city
MP Tourism: मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम ने पचमढ़ी को प्लास्टिक मुक्त (Plastic free city) बनाने की ठोस पहल की है। 30 लाख रुपयों से अमलतास होटल में आरओ-आधारित बॉटलिंग यूनिट लग रही है, जो सैलानियों को 500 मिली की कांच-बोतल में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएगी।

आरओ प्लांट से निकलेगा नीला शुद्ध पानी

निगम के ईई राजीव श्रीवास्तव के अनुसार अमलतास होटल परिसर में उन्नत आरओ सिस्टम लगाया जा रहा है। पहली खेप के तौर पर 500 मिली की कांच की बोतलों में एमपीटी-ब्रांड पानी भरा जाएगा। उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए दुगुना फिल्ट्रेशन, यूवी स्टेरिलाइजेशन और ऑज़ोन ट्रीटमेंट जैसे तीन-स्तरीय संरक्षण अपनाया गया है।
यह भी पढ़े – 10 हजार शिक्षकों की भर्ती पर एमपी हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, बदलाव संबंधी याचिका पर सरकार को नोटिस

30 लाख की ‘ग्रीन’ इन्वेस्टमेंट

पूरा प्रोजेक्ट 30 लाख रुपये का है। इसमें ऑटोमेटेड बॉटल-वॉशर, फिलर-सीलर मशीन और लेबलिंग लाइन शामिल हैं। लक्ष्य है रोज़ाना 2,000 बोतल की पैकिंग जिससे पचमढ़ी की प्लास्टिक बोतल निर्भरता में सालाना करीब 18 टन की कटौती संभव होगी।

पर्यावरण प्रेमियों को दोहरा फायदा

कांच पुनर्नवीनीकरण योग्य है। पर्यावरण को प्लास्टिक कचरे से राहत मिलेगी और पर्यटक शुद्ध, स्वाद-रहित पानी पाएंगे। निगम, स्थानीय दुकानदारों को खाली बोतल लौटाने पर रिफंड स्कीम भी दे रहा है, ताकि ‘यूज़-ऐंड-रिटर्न’ संस्कृति जड़े जमाए।पहले चरण की सफलता के बाद 1 लीटर और 2 लीटर के विकल्प लाने की योजना है। निगम का इरादा पचमढ़ी मॉडल को मांडू और भीमबेटका जैसे अन्य पर्यटन केंद्रों में भी लागू करने का है, ताकि ‘ग्रीन एमपीटी’ ब्रांड राज्य-भर में पहचान बने।

Hindi News / Narmadapuram / अब प्लास्टिक नहीं कांच की बोतल में मिलेगा पानी, टूरिस्ट सिटी में लगेंगे RO प्लांट और बॉटलिंग यूनिट

ट्रेंडिंग वीडियो