जानकारी के मुताबिक, 3 जून को पचमढ़ी में मोहन कैबिनेट की पहली बैठक होगी। इसमें सभी मंत्री और प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। बैठक कराने के लिए जिला प्रशासन ने अभी तक ओल्ट होटल के सामने का मैदान सहित कई होटल, रिसोर्ट आदि देखे हैं। इसमें से किसी एक जगह का चयन किया जाना है। बैठक में शामिल होने वाले मंत्री अधिकारियों का आना 2 जून से शुरू हो जाएगा। इसलिए उनके ठहरने और भोजन की व्यवस्थाओं के लिए होटल रिसोर्ट भी देखे जा रहे हैं। एक दो दिन में बैठक का स्थल तय कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- सौरभ शर्मा केस में कॉल डिटेल्स खोल सकती हैं कई नेताओं के राज, बातचीत के सबूत मिले बैठक के लिए स्थान चिह्नित किए जा रहे
इस संबंध में नर्मदापुरम एडीएम देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि,पचमढ़ी में 3 मई को पचमढ़ी में प्रदेश सरकार की कैबिनेट की बैठक होना है। इसकी तैयारी की जा रही हैं। आयोजन के लिए स्थान चिह्नित होना बाकी है।