scriptएक दिन पचमढ़ी में रहेगी मोहन सरकार, 3 जून को कैबिनेट बैठक भी यहीं होगी | Mohan government in Pachmarhi 1 day mp cabinet meeting also held here on June 3 | Patrika News
नर्मदापुरम

एक दिन पचमढ़ी में रहेगी मोहन सरकार, 3 जून को कैबिनेट बैठक भी यहीं होगी

Mohan Government in Pachmarhi : मध्य प्रदेश की मोहन सरकार एक दिन पचमढ़ी की वादियों में गुजारने जा रही है। आगामी 3 जून को एमपी कैबिनेट की बैठक भी यहीं होगी। बैठक के लिए अधिकारी स्थान का चयन कर रहे हैं।

नर्मदापुरमMay 19, 2025 / 09:04 am

Faiz

Mohan Government in Pachmarhi
Mohan Government in Pachmarhi : मध्य प्रदेश की पूरी सरकार 3 जून को नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाले पचमढ़ी में रहेगी। मुख्य मंत्री डॉ. मोहन यादव सरकार की कैबिनेट बैठक होगी। इसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। बैठक किस जगह की जाएगी, इसके लिए स्थान का चयन किया जा रहा है। बारिश की स्थिति के मद्देनजर आवश्यक इंतजाम भी किए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, 3 जून को पचमढ़ी में मोहन कैबिनेट की पहली बैठक होगी। इसमें सभी मंत्री और प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। बैठक कराने के लिए जिला प्रशासन ने अभी तक ओल्ट होटल के सामने का मैदान सहित कई होटल, रिसोर्ट आदि देखे हैं। इसमें से किसी एक जगह का चयन किया जाना है। बैठक में शामिल होने वाले मंत्री अधिकारियों का आना 2 जून से शुरू हो जाएगा। इसलिए उनके ठहरने और भोजन की व्यवस्थाओं के लिए होटल रिसोर्ट भी देखे जा रहे हैं। एक दो दिन में बैठक का स्थल तय कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- सौरभ शर्मा केस में कॉल डिटेल्स खोल सकती हैं कई नेताओं के राज, बातचीत के सबूत मिले

बैठक के लिए स्थान चिह्नित किए जा रहे

इस संबंध में नर्मदापुरम एडीएम देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि,पचमढ़ी में 3 मई को पचमढ़ी में प्रदेश सरकार की कैबिनेट की बैठक होना है। इसकी तैयारी की जा रही हैं। आयोजन के लिए स्थान चिह्नित होना बाकी है।

Hindi News / Narmadapuram / एक दिन पचमढ़ी में रहेगी मोहन सरकार, 3 जून को कैबिनेट बैठक भी यहीं होगी

ट्रेंडिंग वीडियो