इंदौर में वकीलों ने टीआई जितेंद्र यादव सहित 4 पुलिसकर्मी को खदेड़ा, देखें वीडियो
राकेश रघुवंशी ने बताया कि उनके पास सोनम रघुवंशी का कॉल आया था। जिसने उन्हें अपने घर पर किसी काम से बुलाया था और जब वो उसके घर के हॉल में बैठे थे तभी एक अनजान युवक आया और कहने लगा कि तू यहां गलत काम कर रहा है। उसने मेरे साथ मारपीट की मेरे कपड़े उतरवा दिये। घर में स्थित महिला ने भी अपने कपड़े उतार दिये। फिर हमारा वीडियो बनाया और 20 लाख रूपये की मांग की । उसने मोबाइल से 90 हजार रुपए अपने नंबर पर ट्रांसफर कर लिए, गले मे पहनी 4 तोले की सोने की चेन, हाथ मे पहना सोने का कड़ा, और 5 सोने की अंगूठिया भी उतरवा लीं। मारपीट में सिर पर चोट लगी तो युवक भाग गया।