scriptऑपरेशन सिंदूर पूरा होने पर एमपी के इस गांव में मनी ‘दिवाली’.. | success of Operation Sindoor this village of MP celebrations like diwali | Patrika News
नर्मदापुरम

ऑपरेशन सिंदूर पूरा होने पर एमपी के इस गांव में मनी ‘दिवाली’..

operation sindoor: सैनिकों के गांव के नाम से प्रसिद्ध है मध्यप्रदेश का ये गांव, हर घर में मना जश्न…।

नर्मदापुरमMay 08, 2025 / 02:34 pm

Shailendra Sharma

seoni malwa
operation sindoor: पहलगाम हमले के बाद पूरा देश नापाक पाकिस्तान पर कार्रवाई का इंतजार कर रहा था। भारतीय सेना ने मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात ऑपरेशन सिंदूर (operation sindoor) कर आतंकियों के ठिकानों को तहस नहस कर दिया। सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद वैसे तो पूरे देश में जश्न का माहौल है लेकिन मध्यप्रदेश के एक गांव में ये जश्न ‘दिवाली’ से कम नहीं मनाया गया। जिस गांव की हम बात कर रहे हैं वो पूरे प्रदेश में सैनकों के गांव के नाम से भी जाना जाता है।

ऑपरेशन सिंदूर पूरा होने पर सैनिकों के गांव में मनी ‘दिवाली’

मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा के बीजापुर गांव को सैनिकों का गांव कहा जाता है। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पूरा होने पर बीजापुर गांव में दिवाली की तरह जश्न का माहौल दिखा। मिठाईयां बांटी गईं और पटाखे फोड़े गए। गांव के लोगों ने एक दूसरे को होली की तरह गले मिलकर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की बधाई दी। बता दें कि बीजापुर गांव के 14 युवा वर्तमान में बॉर्डर पर तैनात हैं और भारत मां की सेवा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

कोचिंग नहीं अय्याशी का अड्डा, संचालक के मोबाइल में मिले कई MMS…

jashn

हर सैनिक के परिवार का सीना हुआ गर्व से चौड़ा

ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने की सूचना जैसे ही बुधवार सुबह गांव के लोगों को लगी तो युवा घरों से बाहर निकल आए और भारत माता की जय के नारों से पूरा गांव गूंज उठा। युवाओं ने गांव में विजय रैली निकाली और रात में जमकर आतिशबाजी करने की बात कही। भारतीय सेना की जीत पर गांव की महिलाओं ने भी जमकर खुशियां मनाईं। महिलाओं की टोलियां मंगलगीत गीत गा रही हैं। वहीं सेना में सेवा दे रहे जवानों के परिजन ने बड़े गर्व के साथ बताया कि हमें गर्व है कि हमारे बेटे सेना में हैं और देश की सेवा कर रहे हैं।

Hindi News / Narmadapuram / ऑपरेशन सिंदूर पूरा होने पर एमपी के इस गांव में मनी ‘दिवाली’..

ट्रेंडिंग वीडियो