operation sindoor: पहलगाम हमले के बाद पूरा देश नापाक पाकिस्तान पर कार्रवाई का इंतजार कर रहा था। भारतीय सेना ने मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात ऑपरेशन सिंदूर (operation sindoor) कर आतंकियों के ठिकानों को तहस नहस कर दिया। सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद वैसे तो पूरे देश में जश्न का माहौल है लेकिन मध्यप्रदेश के एक गांव में ये जश्न ‘दिवाली’ से कम नहीं मनाया गया। जिस गांव की हम बात कर रहे हैं वो पूरे प्रदेश में सैनकों के गांव के नाम से भी जाना जाता है।
ऑपरेशन सिंदूर पूरा होने पर सैनिकों के गांव में मनी ‘दिवाली’
मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा के बीजापुर गांव को सैनिकों का गांव कहा जाता है। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पूरा होने पर बीजापुर गांव में दिवाली की तरह जश्न का माहौल दिखा। मिठाईयां बांटी गईं और पटाखे फोड़े गए। गांव के लोगों ने एक दूसरे को होली की तरह गले मिलकर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की बधाई दी। बता दें कि बीजापुर गांव के 14 युवा वर्तमान में बॉर्डर पर तैनात हैं और भारत मां की सेवा कर रहे हैं।
ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने की सूचना जैसे ही बुधवार सुबह गांव के लोगों को लगी तो युवा घरों से बाहर निकल आए और भारत माता की जय के नारों से पूरा गांव गूंज उठा। युवाओं ने गांव में विजय रैली निकाली और रात में जमकर आतिशबाजी करने की बात कही। भारतीय सेना की जीत पर गांव की महिलाओं ने भी जमकर खुशियां मनाईं। महिलाओं की टोलियां मंगलगीत गीत गा रही हैं। वहीं सेना में सेवा दे रहे जवानों के परिजन ने बड़े गर्व के साथ बताया कि हमें गर्व है कि हमारे बेटे सेना में हैं और देश की सेवा कर रहे हैं।