scriptएमपी में ‘Maharani’ वेब सीरीज की शूटिंग, प्रदेश में बढ़ रहा फिल्म टूरिज्म | sony liv original series Maharani season 4 shooting in narmadapuram of mp is promoting tourism | Patrika News
नर्मदापुरम

एमपी में ‘Maharani’ वेब सीरीज की शूटिंग, प्रदेश में बढ़ रहा फिल्म टूरिज्म

Maharani season 4 shooting: लोकप्रिय वेब सीरीज ‘महारानी’ के चौथे सीजन की शूटिंग इन दिनों मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम (पहले होशंगाबाद) में चल रही है। इसमें स्थानीय कलाकारों को भी शामिल किया जा रहा है, जिससे जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है।

नर्मदापुरमApr 30, 2025 / 10:00 am

Akash Dewani

sony liv original series Maharani season 4 shooting in narmadapuram of mp is promoting tourism
Maharani season 4 shooting: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लिव (Sony Liv) वेबसीरीज महारानी के सीजन 4 (Maharani season 4) की शूटिंग होने से जिले में फिल्म टूरिज्म में नया आयाम मिला है। जिले में अधिक फिल्मों की शूटिंग हो और इसमें स्थानीय कलाकारों को मंच मिले। फिल्म टूरिज्म (film tourism) संवर्धन के लिए जिला प्रशासन हर संभव मदद करेगा। यह बात सर्किट हाउस में महारानी वेबसीरीज की शूटिंग के पहले दिन अभिनेता प्रमोद पाठक के सीन के मुहूर्त क्लैप में पहुंची कलेक्टर सोनिया मीना ने कही। उनके साथ नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव, संयुक्त कलेक्टर संपदा सराफ भी मौजूद थी।

निर्माता से मिले कलेक्टर

कलेक्टर मीना ने सर्किट हाउस में सीरीज के निर्माता नरेन कुमार, कार्यकारी निर्माता शशि ठाकुर, डायरेक्टर पुनीत प्रकाश, फर्स्ट एडी सोन, डीओपी अनुराग सोलंकी, प्रोजेक्ट डिजाइनर पारुल विक्रम से मिलकर फिल्म निर्माण की तकनीकी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने स्थानीय कलाकारों से भी मुलाकात की। फिल्म निर्माता कुमार ने कहा कि किसी भी फिल्म मेकर के लिए प्रशासनिक सहयोग आवश्यक होता है। नर्मदापुरम जिला प्रशासन के सकारात्मक सह‌योग के कारण ही हम यहां शूटिंग के लिए आते हैं। नर्मदापुरम में शूटिंग के लिए फ्रेंडली माहौल मिल रहा है।
यह भी पढ़ें

1800 करोड़ की सिंचाई परियोजना का शिलान्यास, सीएम पूरा करेंगे 47 साल पुराना वादा

11 मई तक चलेगी वेबसीरीज की शूटिंग

बेवसीरीज महारानी के चौथे संस्करण की शूटिंग सोमवार को सर्किट हाउस में शुरू हो गई है। शूटिंग 11 मई तक चलेगी। श्रीजीत ठाकुर ने बताया कि शूटिंग में सक्रिट हाउस में कई दृश्य फिल्माए जाएंगे। कलेक्टर मीना का यूनिट के नरेन कुमार, लोकल प्रोडक्शन श्रीजीत इंटरटेनमेंट प्रायवेट लिमिटेड के राजेंद्र ठाकुर, श्रीजीत सिंह ठाकुर, लोकेश तिवारी, संजय शर्मा ने स्वागत किया। कलेक्टर ने वेबसीरीज की शूटिंग की तकनीकी जानकारी ली।

Hindi News / Narmadapuram / एमपी में ‘Maharani’ वेब सीरीज की शूटिंग, प्रदेश में बढ़ रहा फिल्म टूरिज्म

ट्रेंडिंग वीडियो