12वीं प्रदेश की मेरिट सूची में यह नाम
12वीं में संकायवार प्रदेश की मेरिट सूची में भी जिले के बच्चों ने जगह बनाई है। कला समूह में अनुराग पिता गोपाल प्रसाद साहू मुंगवानी ने नौंवा स्थान बनाया है। विज्ञान गणित समूह में जीवनलाल पिता मनोज बाथरे टैगोर स्कूल गाडरवारा ने नौंवा, अनामिका पिता बालचंद पटेल सेंटल पब्लिक स्कूल साइखेड़ा ने 10वां, वाणिज्य में नमन पिता प्रदीप अग्रवाल ज्ञानोदय तेंदूखेड़ा, वेदिका पिता बलराम यादव गाडरवारा ने सातवां एवं कृषि संकाय में साकेत पिता बिहारीलाल दुबे खुलरी ने दूसरा, जीव विज्ञान समूह में आस्था पिता नितेंद्र सिंह ठाकुर ने आठवां स्थान बनाया है।10वीं की सूची में यह नाम
कक्षा 10वीं की टॉप टेन सूची में प्राची पिता संतोष कौरव को पांचवा, वेदिका पिता कृष्ण कुमार पटेल गोटेगांव, रक्षा पिता पंचम मेहरा बालक हासे करेली, नम्रता पिता मुकेश नामदेव गाडरवारा, जयश्री पिता राजेंद्र लोधी उत्कृष्ट नरसिंहपुर, राजेश्वरी पिता मुकेश लोधी, काजल पिता नवलकिशोर पांडे गोटेगांव, अदिति पिता संपूर्ण कुमार दीक्षित गोटेगांव को सातवां स्थान मिला है। इसी तरह अदिति पिता देवेंद्र सिंह पटेल गाडरवारा, मान्यता पिता लवकेश शर्मा नरसिंहपुर ने आठवां स्थान बनाया है।एमपी बोर्ड 10वीं के टॉप 10 जिले
नरसिंहपुर- 92.73 प्रतिशतमंडला- 89.83 प्रतिशत
बालाघाट – 88.07 प्रतिशत
अनूपपुर – 87.66 प्रतिशत
नीमच – 87.29 प्रतिशत
शाजापुर – 86.22 प्रतिशत
सीहोर – 85.54 प्रतिशत
होशंगाबाद – 84.08 प्रतिशत
देवास – 84.05 प्रतिशत
झाबुआ – 83.88 प्रतिशत
एमपी बोर्ड 12वीं के टॉप 10 जिले
नरसिंहपुर- 91.91नीमच 86.34 फीसदी
शाजापुर 86.11 फीसदी
मंडला 85.5 फीसदी
सीधी 84.02 फीसदी
शहडोल 83.63 फीसदी
अनूपपुर 83.51 फीसदी
खंडवा 83.28 फीसदी
मंदसौर 83.16 फीसदी
होशंगाबाद 83.06 फीसदी