रेप कर 4 लोगों ने छत से फेंका
घटना नरसिंहपुर जिले के करेली की है जहां रहने वाली 19 साल की युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती के दादा-दादी का आरोप है कि बदमाश रात में बेटी को घर से उठाकर ले गए थे और रेप करने के बाद उसे छत से नीचे फें क दिया। बेटी की चीख सुनकर वो बाहर आए तो बेटी अचेत पड़ी थी तब पुलिस को सूचना दी और बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे। परिजन ने 4 आरोपियों पर रेप करने का आरोप लगाया है।
मम्मी-पापा गए हैं महाकुंभ
युवती के माता-पिता प्रयागराज महाकुंभ गए हुए हैं और वो घर में दादा-दादी के साथ थी। इधर एएसपी संदीप भूरिया का जो बयान है वो परिजन के आरोपों से अलग है। एएसपी संदीप भूरिया ने बताया कि देर रात 11 से 12 बजे के बीच पड़ोस में रहने वाला युवक घर में घुसा और युवती से दुष्कर्म किया। पीड़िता भागने लगी इसी दौरान उसे चोटें आई हैं। पुलिस एक आरोपी को कस्टडी में लिया है और 3-4 अन्य को भी अभिरक्षा में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
युवती के होश में आने पर सामने आएगा सच..
युवती को गंभीर चोटें आई हैं और उसे गंभीर हालत में नरसिंहपुर से जबलपुर रेफर किया गया है। परिजन और पुलिस दोनों की कहानी अलग अलग है ऐसे में बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि कौन सच बोल रहा है? इस सवाल का जवाब युवती के बयान दर्ज होने पर ही मिल पाएगा।