scriptतांत्रिक ने दी 5 साल की बच्ची की बलि! हत्या कर मंदिर पर छिड़का खून | 5 year old girl sacrificed in Gujarat, accused arrested | Patrika News
राष्ट्रीय

तांत्रिक ने दी 5 साल की बच्ची की बलि! हत्या कर मंदिर पर छिड़का खून

गुजरात के छोटा उदयपुर जिले में सोमवार को एक व्यक्ति ने पांच साल की बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी और उसका खून मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ा दिया।

अहमदाबादMar 10, 2025 / 10:23 pm

Shaitan Prajapat

गुजरात: तांत्रिक ने 5 साल की बच्ची की बलि दी

5 year old girl sacrificed in Gujarat: गुजरात के छोटा उदयपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। छोटा उदयपुर जिले के बोडेली तहसील के पानेज गांव में अंधविश्वास में डूबे एक तांत्रिक ने 5 साल की बच्ची की बलि दे दी। तांत्रिक ने हत्या के बाद बच्ची का खून मंदिर पर छिड़क गया। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

साल की बच्ची को घर से उठा ले गया तांत्रिक

बोडेली पुलिस ने पनेज गांव से तांत्रिक लालू तड़वी को बलि चढ़ाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि तांत्रिक ने जिस मासूम की बलि दी थी, वह उसके घर के सामने रहती थी। पुलिस के मुताबिक, तांत्रिक कुछ अनुष्ठान कर रहा था और मानव बलि देने के लिए वह अपने घर के सामने रहने वाली पांच साल की बच्ची को ले गया। आरोपी ने कुल्हाड़ी से बच्ची का गला काटकर हत्या कर दी।

तांत्रिक के पास थी कुल्हाड़ी

बच्ची की हत्या के बाद तांत्रिक लालू ने उसके छोटे भाई को भी उठाने की कोशिश की। ग्रामीणों ने उसे देख लिया और बचा लिया। तांत्रिक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी के पास कुल्हाड़ी मिली है।
यह भी पढ़ें

एमपी के इस छोटे से गांव में दूर-दूर से आ रहे तांत्रिक, ये है वजह..


बच्ची की मां ने की पुलिस में शिकायत

इस मामले में बोडेली के एएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पनेज गांव के तांत्रिक लालू तड़वी ने आंगन में खेल रही बच्ची को उठा लिया। आरोपी ने मंदिर के सामने कुल्हाड़ी से सिर काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। लड़की की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / National News / तांत्रिक ने दी 5 साल की बच्ची की बलि! हत्या कर मंदिर पर छिड़का खून

ट्रेंडिंग वीडियो