ED ने दर्ज किया था मामला
आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केस दर्ज किया था। उन्हें मई 2022 में गिरफ्तार भी किया गया था। बता दें कि जब ईडी ने सत्येंद्र जैन को हिरासत में लिया था उस समय वह दिल्ली सरकार में मंत्री थे। उनके पास स्वास्थ्य, बिजली और कुछ अन्य मंत्रालय थे। फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं और ईडी ने उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। धारा 218 के तहत मांगी गई थी मंजूरी
आप नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ BNS की धारा 218 के तहत मंजूरी मांगी गई थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ईडी की जांच और पर्याप्त सबूत की मौजूदगी के आधार पर राष्ट्रपति से मंजूरी का अनुरोध किया था।
क्या है पूरा मामला
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ धन शोधन का मामला अगस्त 2017 में सीबीआई द्वारा जैन और अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में दर्ज की गई प्राथमिकी से चर्चा में आया है। दिसंबर 2018 में सीबीआई ने एक आरोप पत्र दायर किया था।
शकूर बस्ती सीट से चुनाव हारे सत्येंद्र जैन
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी ने सत्येंद्र जैन को शकूर बस्ती विधानसभा सीट से उतारा था। इस चुनाव में सत्येंद्र जैन को हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी प्रत्याशी करनैल सिंह ने 20998 वोटों से जीत दर्ज की। बीजेपी प्रत्याशी को 56869 वोट मिले जबकि आप प्रत्याशी सत्येंद्र जैन को 35871 वोट मिले। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी ने जीत दर्ज की है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है वहीं आम आदमी पार्टी ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की।