‘हमने जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करेंगे’
सीएम
रेखा गुप्ता ने बैठक के बाद कहा कि हमने लोगों से जो वादे किए हैं उन्हें हम पूरा करेंगे। दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए देने के बीजेपी के वादे को लेकर दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी के बयान पर सीएम ने कहा कि हमारी सरकार है, एजेंडा हमारा होगा। हमें काम करने दीजिए। उन्हें हमें सब कुछ बताने की जरूरत नहीं है, उन्होंने सत्ता में रहते हुए जो करना था, कर दिया है।
‘कैग की जल्द रिपोर्ट होगी पेश’
दिल्ली कैबिनेट की पहली बैठक के बाद मंत्री प्रवेश वर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू हो गई है और कैग की रिपोर्ट जल्द ही पेश की जाएगी। मंत्रियों को बांटे मंत्रालय
बता दें कि पहली कैबिनेट बैठक में मंत्रियों के बीच
मंत्रालयों का भी बंटवारा किया गया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को वित्त, राजस्व, महिला एवं बाल विकास विभाग सौंपे गए हैं। वहीं आशीष सूद को गृह विभाग, बिजली, शहरी विकास, शिक्षा और उच्च शिक्षा एवं प्रशिक्षण तथा तकनीकी शिक्षा विभाग दिए गए हैं। प्रवेश वर्मा लोक निर्माण विभाग, विधायी मामले, जल, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण तथा गुरुद्वारा चुनाव का कार्यभार संभालेंगे। कपिल मिश्रा को कानून और न्याय मंत्री नियुक्त किया गया है और वे श्रम विभाग का कार्यभार भी संभालेंगे। मनजिंदर सिंह सिरसा को वन एवं पर्यावरण विभाग के साथ-साथ खाद्य एवं आपूर्ति विभाग भी सौंपा गया है। वहीं पंकज कुमार सिंह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के साथ-साथ परिवहन विभाग भी देखेंगे। रवींद्र इंद्राज सिंह सामाजिक कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, सहकारिता, चुनाव की जिम्मेदारी संभालेंगे।