scriptDelhi Station: AAP के संजय सिंह का बड़ा आरोप, दिल्ली भगदड़ मामले को छिपा रही सरकार | AAP Sanjay Singh big allegation, Government is hiding the Delhi stampede case | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Station: AAP के संजय सिंह का बड़ा आरोप, दिल्ली भगदड़ मामले को छिपा रही सरकार

New Delhi Railway Station Stamped: सांसद संजय सिंह ने दिल्ली हादसे पर संवेदना जताते हुए कहा, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। लेकिन सबसे अफसोस की बात यह है कि जब भी देश में ऐसी घटनाएं होती हैं, तो हमारी सरकार इसे छिपाने लगती है।

भारतFeb 16, 2025 / 03:49 pm

Devika Chatraj

Railway Station Stampe: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (Delhi Station) पर हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस भगदड़ में कई मासूमों की जान चली गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इस पर आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने रविवार को आरोप लगाया कि सरकार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना को छिपाने की कोशिश कर रही है और उसने अभी तक इस त्रासदी में मारे गए लोगों की सही संख्या का खुलासा नहीं किया है।

घटना पर जताई संवेदना

सांसद संजय सिंह ने हादसे पर संवेदना जताते हुए कहा, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। लेकिन सबसे अफसोस की बात यह है कि जब भी देश में ऐसी घटनाएं होती हैं, तो हमारी सरकार इसे छिपाने लगती है। इस मामले में रेल मंत्री घटना के बाद भी कुछ भी मानने को तैयार नहीं थे। वे लगातार सफाई दे रहे थे जैसे कुछ हुआ ही न हो। वहां हजारों लोग नजर आ रहे हैं। इसे नियंत्रित करने के लिए कोई रेलवे प्रशासन नहीं है। और पूरे मामले को छिपाने की कोशिश शुरू हो गई है, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

रेलवे ने दिया आदेश

रेलवे ने कहा कि समिति ने घटना की उच्च स्तरीय जांच (एचएजी) शुरू की है। जांच के हिस्से के रूप में, समिति ने जांच में सहायता के लिए रेलवे स्टेशन से सभी वीडियो फुटेज को सुरक्षित रखने का आदेश दिया है

मृतकों की पहचान

यह त्रासदी रात 10 बजे हुई, जब लाखों भक्त महाकुंभ 2025 उत्सव के लिए प्रयागराज जा रहे थे, जिससे स्टेशन पर काफी भीड़भाड़ हो गई। मृतकों की पहचान आहा देवी, 79, पिंकी देवी, 41, शीला देवी, 50, व्योम, 25, पूनम देवी, 40, ललिता देवी, 35, सुरुचि, 11; कृष्णा देवी, 40, विजय साह, 15, नीरज, 12, शांति देवी, 40, पूजा कुमार, 8, संगीता मलिक और पूनम, दोनों उम्र 34, ममता झा, 40, रिया सिंह, 7, बेबी कुमारी, 24, और मनोज, 47।

मुआवजे की हुई घोषणा

भारतीय रेलवे ने मृतकों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है और गंभीर रूप से घायलों के लिए 2.5 लाख रुपये और मामूली चोटों वाले लोगों के लिए 1 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। उत्तरी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक दुखद घटना घटी, जब एक यात्री प्लेटफॉर्म 14 और 15 की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर संतुलन खो बैठा और फिसल गया, जिसके परिणामस्वरूप कई अन्य घायल हो गए।

Hindi News / National News / Delhi Station: AAP के संजय सिंह का बड़ा आरोप, दिल्ली भगदड़ मामले को छिपा रही सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो