scriptDelhi New CM Oath: झुग्गी वालों से बॉलीवुड सितारों तक को न्यौता, जानिए बीजेपी की दस बड़ी तैयारियां | Delhi New CM Oath: Invitation from slum dwellers to Bollywood stars, know ten big preparations of BJP | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi New CM Oath: झुग्गी वालों से बॉलीवुड सितारों तक को न्यौता, जानिए बीजेपी की दस बड़ी तैयारियां

दिल्ली के नए सीएम को चुनने के लिए आज शाम को बीजेपी के विधायक दल की बैठक हो रही है। इसके बाद कल यानी 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ समारोह होना है।

भारतFeb 19, 2025 / 12:14 pm

Shaitan Prajapat

Delhi New CM Oath: दिल्‍ली का मुख्यमंत्री कौन होगा, आज शाम को होने वाले बीजेपी ​के विधायक दल की बैठक में इस राज से पर्दा उठ जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह सहित बीजेपी के शीर्ष नेतृत्‍व ने कई दौर की बैठक के बाद दिल्‍ली के नए सीएम का नाम फाइनल कर लिया है। वहीं, रामलीला मैदान में सीएम शपथ समारोह की तैयारियों जोरों से चली है। बीजेपी ने इस समारोह में एक लाख लोगों को बुलाने की योजना बनाई है। बताया जा रहा है कि इस शपथ समारोह में दिल्‍ली के झुग्‍गी बस्‍ती वाले भी शामिल हैं। इसके अलावा बॉलीवुड सितारों, उद्योगपति, दिल्ली के किसान, पंडितों और ग्रंथियों को भी इस समारोह में बुलाया गया है।

आज शाम विधायक दल की बैठक

दिल्ली के नए सीएम को चुनने के लिए आज शाम को बीजेपी के विधायक दल की बैठक हो रही है। इसके बाद कल यानी 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ समारोह होना है। मुख्यमंत्री की रेस में कई नेताओं के नाम चल रहे हैं। आज फाइनल नाम की घोषणा हो जाएगी।

शपथ ग्रहण के लिए तीन मंच

शपथ ग्रहण समारोह में तीन तरह के मंच बनेंगे। मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मनोनीत मुख्यमंत्री और मंत्री परिषद के सहयोगी सदस्य बैठेंगे। इसके अलावा दूसरे मंच पर धर्मगुरुओं और विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे, तीसरे मंच पर संगीत कार्यक्रम से जुड़े कलाकार रहेंगे। गायक कैलाश खेर प्रस्तुति देंगे।
यह भी पढ़ें

Delhi CM: कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री? आज खत्म होगा सस्पेंस, भाजपा विधायक दल की बैठक में लगेगी मुहर


पीएम मोदी, अमित शाह और एनडीए शासित राज्यों के सीएम होंगे शामिल

भाजपा दिल्ली के नए मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और लोकप्रिय सांसद आमंत्रित लोगों में शामिल हैं।

झुग्गी-झोपड़ियों के सामुदायिक नेताओं को भी न्यौता

भाजपा के सूत्रों ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए विशेष आमंत्रित लोगों में राजधानी के झुग्गी-झोपड़ियों के सामुदायिक नेता शामिल हैं, जहां 25,000 से 30,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। पार्टी के एक नेता ने कहा, विशेष आमंत्रितों में दिल्ली की झुग्गी बस्तियों के समुदाय के नेता शामिल हैं, जो लगभग तीन दशकों के बाद राजधानी में पार्टी को सत्ता में वापस लाने में कॉलोनियों के नागरिकों के योगदान का सम्मान करेंगे।

बॉलीवुड की हस्तियां भी होंगी शामिल

बॉलीवुड की हस्तियां भी आमंत्रितों में शामिल हैं। शपथ ग्रहण समारोह से पहले रामलीला मैदान में एक संगीत कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में गायक कैलाश खेर प्रस्तुति दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Delhi CM: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री की रेस में ये 6 विधायक प्रबल दावेदार, इस दिन हो सकता है शपथ ग्रहण


शपथ ग्रहण समारोह की थीम

शपथ ग्रहण समारोह की थीम पिछले साल अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक की तर्ज पर हो सकती है और हिंदू संत समुदाय के प्रमुख सदस्य अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि बुधवार की सुबह से ही इस कार्यक्रम से जुड़ी कई गतिविधियां शुरू होने की उम्मीद है।

पर्यवेक्षक के रूप में वरिष्ठ सदस्यों के नाम की घोषणा

सूत्रों ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय मंत्रियों या भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों या वरिष्ठ संगठनात्मक नेताओं सहित कम से कम दो वरिष्ठ सदस्यों के नामों की घोषणा किए जाने की संभावना है। बुधवार शाम करीब 7 बजे विधानसभा की बैठक होगी, जिसमें 48 विधायकों वाली पार्टी के विधायकों के अलावा मुख्यमंत्री, मंत्रिपरिषद के छह सदस्यों और विधानसभा अध्यक्ष जैसे अन्य महत्वपूर्ण पदों के लिए चुने गए लोगों के नामों का खुलासा किया जाएगा।

विभागों के आवंटन

मंत्रिमंडल के सदस्यों के बीच विभागों के आवंटन में कुछ और दिन लगने की संभावना है। पार्टी के एक सूत्र ने कहा, युवाओं और अनुभव के बीच संतुलन सुनिश्चित करने पर जितना जोर दिया जाएगा, उतना ही जाति-समुदाय समीकरण को संतुलित करने पर भी होगा।

क्‍या दिल्‍ली को मिलेगा महिला सीएम

बीजेपी की सरकार बहुत सारे राज्‍यों में है लेकिन किसी भी राज्‍य में महिला सीएम नहीं है। राजस्‍थान में दीया कुमारी को डिप्‍टी सीएम बनाया गया है। आने वाली सरकार के बारे में पार्टी में चर्चा महिला मुख्यमंत्री की संभावना है।

एससी समुदाय के लिए आरक्षित सीट

ग्रामीण इलाकों के विधानसभा क्षेत्रों के नए विधायकों के साथ-साथ एससी समुदाय के लिए आरक्षित सीटों को भी कैबिनेट में जगह मिलने की संभावना है। राजधानी के प्रत्येक महत्वपूर्ण समुदाय से युवा नेताओं को शामिल करने के इर्द-गिर्द घूमती रही है।

Hindi News / National News / Delhi New CM Oath: झुग्गी वालों से बॉलीवुड सितारों तक को न्यौता, जानिए बीजेपी की दस बड़ी तैयारियां

ट्रेंडिंग वीडियो