हरियाणा की YouTuber पर गंभीर आरोप
हिसार की 33 वर्षीय ज्योति मल्होत्रा, जो ‘Travel with JO’ नाम से YouTube चैनल चलाती हैं, को शुक्रवार को न्यू अग्रसेन कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, ज्योति ने 2023 में भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के साथ संपर्क बनाए रखा और संवेदनशील जानकारी साझा की। वह WhatsApp, Telegram और Snapchat जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए ISI एजेंट्स से जुड़ी थीं। ज्योति ने अपने पाकिस्तानी हैंडलर के नंबर को ‘Jatt Randhawa’ और ‘Shakir’ जैसे फर्जी नामों से सेव किया था। पुलिस का दावा है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ज्योति को एक ‘एसेट’ के रूप में विकसित कर रही थी।
बैंक की जाँच जारी
ज्योति पर आरोप है कि उन्होंने भारतीय सेना और रणनीतिक स्थानों से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान को दी। उनकी गिरफ्तारी के बाद साइबर सेल उनके बैंक खातों और वित्तीय लेनदेन की जांच कर रही है, क्योंकि उनकी आय का स्रोत उनकी जीवनशैली से मेल नहीं खाता।
तीन अन्य की गिरफ्तारी
ज्योति के साथ दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। इसके अलावा, ओडिशा के पुरी में एक 21 वर्षीय YouTuber की भूमिका की जांच चल रही है, जो ज्योति के साथ संपर्क में थी। इस YouTuber ने तीन महीने पहले पाकिस्तान के करतारपुर साहिब का दौरा किया था, जिसके बाद से वह जांच के दायरे में है। यह भी पढ़ें – रिसेप्शनिस्ट, स्कूल टीचर से जासूसी तक का सफर, लग्जरी की चाहत ने ज्योति को ऐसे बनाया पाकिस्तानी जासूस! उत्तर प्रदेश में बिजनेसमैन गिरफ्तार
इस बीच, उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने रविवार को मुरादाबाद में एक बिजनेसमैन को गिरफ्तार किया। रामपुर का यह बिजनेसमैन कथित तौर पर ISI के लिए जासूसी और सीमा पार तस्करी में शामिल था। STF ने उसके पास से संवेदनशील दस्तावेज और सबूत बरामद किए हैं, जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से उसके संबंधों की पुष्टि करते हैं।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई
हरियाणा पुलिस के SP शशांक कुमार सावन ने बताया कि ज्योति और उसके सहयोगियों के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच में ज्योति के पाकिस्तान दौरे और वहां खुफिया अधिकारियों से मुलाकात के सबूत मिले हैं। उत्तर प्रदेश में STF और अन्य सुरक्षा एजेंसियां बिजनेसमैन के नेटवर्क और ISI से उसके लिंक की गहराई से जांच कर रही हैं।
सोशल मीडिया पर पहले से थी चेतावनी
हैरानी की बात यह है कि मई 2024 में एक सोरल मीडिया यूजर कपिल जैन ने ज्योति की गतिविधियों पर संदेह जताते हुए NIA को टैग कर चेतावनी दी थी। उनकी यह पोस्ट अब वायरल हो रही है।
आगे की जांच जारी
सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए फॉरेंसिक जांच, वित्तीय लेनदेन की स्क्रूटनी और अन्य सबूतों की पड़ताल कर रही हैं। इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण संवेदनशील है, और जांच एजेंसियां इसे गंभीरता से ले रही हैं।