script‘मोदी जी इस जन्म में तो मुझे दिल्ली में नहीं हरा सकते’, केजरीवाल का पुराना Video सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल | Arvind kejriwal Viral video challenging to PM Modi is janam me aap mujhe nahi hara sakte delhi elections results 2025 | Patrika News
राष्ट्रीय

‘मोदी जी इस जन्म में तो मुझे दिल्ली में नहीं हरा सकते’, केजरीवाल का पुराना Video सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

Arvind Kejriwal Viral video: नई दिल्ली सीट पर AAP चीफ केजरीवाल को भाजपा के प्रवेश वर्मा ने 4089 वोटों के अंतर से हरा दिया। दिल्ली चुनाव 2025 (Delhi Election Results) में BJP ने AAP के हैट्रिक बनाने के सपने को तोड़ दिया।

भारतFeb 08, 2025 / 05:42 pm

Akash Sharma

PM Modi and Arvind Kejriwal

PM Modi and Arvind Kejriwal

Delhi Election Results 2025: भाजपा ने 10 साल से ज़्यादा समय बाद दिल्ली से आम आदमी पार्टी (AAP) को सत्ता से बेदखल करके एक बड़ा राजनीतिक उलटफेर किया। चुनाव आयोग के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, भाजपा ने दिल्ली में पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। BJP की जीत और केजरीवाल की हार के चर्चे सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। नई दिल्ली सीट पर AAP चीफ केजरीवाल को भाजपा के प्रवेश वर्मा ने 4089 वोटों के अंतर से हरा दिया। केजरीवाल की हार के बाद सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है जिसमें पूर्व दिल्ली सीएम केजरीवाल पीएम मोदी को चैलेंज करते दिख रहे हैं खासबात यह है कि यह वीडियो केजरीवाल की खुद की प्रोफाइल से शेयर किया गया है।

PM Modi को चैलेंज करने का वीडियो वायरल

वीडियो में अरविंद केजरीवाल को एक जनसभा में संबोधित करते समय पीएम मोदी को चैलेंज करते हुए सुना जा सकता है। वायरल वीडियो में केजरीवाल बोलते हैं, ‘मोदी जी इस जन्म में तो आप हमें हरा नहीं सकते हैं।’ बता दें कि यह वीडियो 18 नवंबर 2023 का है। इस वीडियो को केजरीवाल की खुद की प्रोफाइल से शेयर किया गया है। दिल्ली चुनाव परिणाम ने AAP की हैट्रिक बनाने का सपना तोड़ दिया। बता दें कि 70 विधानसभा सीटों वाले दिल्ली में पूर्ण बहुमत के लिए 36 सीटें चाहिए। बीजेपी ने इस आंकड़े को पार कर दिया है।

27 सालों के बाद दिल्ली में बीजेपी की वापसी

भारतीय जनता पार्टी (BJP) 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (एनसीटी-दिल्ली) में अगली सरकार बनाने के लिए तैयार है। दिल्ली में आखिरी बार BJP के नेतृत्व वाली सरकार 1993-1998 के बीच सत्ता में आई थी। BJP के दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को पार्टी मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। बता दें कि शीला दीक्षित के 15 साल के शासनकाल में दिल्ली की राजनीति पर हावी रहने वाली कांग्रेस पार्टी अब महज दर्शक बनकर रह गई है। कांग्रेस कोई भी सीट हासिल करने में विफल रही है।
ये भी पढ़ें: href="https://www.patrika.com/national-news/delhi-election-result-congress-lost-48-out-of-63-assembly-elections-in-the-last-10-years-aap-bjp-19382331" target="_blank" rel="noopener">Delhi Election Result: 10 सालों में कांग्रेस की 48वीं हार, हरियाणा, महाराष्ट्र, JK के बाद अब दिल्ली में भी नहीं बचा पाई लाज

केजरीवाल का वायरल वीडियो

Hindi News / National News / ‘मोदी जी इस जन्म में तो मुझे दिल्ली में नहीं हरा सकते’, केजरीवाल का पुराना Video सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो