मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में इन कंपनियों ने भी खरीदी हिस्सेदारी
बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद के अलावा जिन कंपनियों ने मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में हिस्सेदारी खरीदी है उनमें एसआर फाउंडेशन, आरआईटीआई फाउंडेशन, आरआर फाउंडेशन, सुरुचि फाउंडेशन और स्वाति फाउंडेशन शामिल हैं।
मैग्मा जनरल इंश्योरेंस को स्थिति बेहतर करने में मिलेगी मदद
पहले से ही वेलनेस, पर्सनल केयर और खाद्य उत्पादों जैसे क्षेत्रों में सक्रिय पतंजलि अब बीमा सेक्टर में अपनी मौजूदगी मजबूत करने की कोशिश कर रही है। इस अधिग्रहण से मैग्मा जनरल इंश्योरेंस को भी बाजार में अपनी स्थिति बेहतर करने में मदद मिलने की उम्मीद है।
सेनोटी प्रॉपर्टीज की हिस्सेदारी को किया जा रहा ट्रांसफर
बता दें कि मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में अदार पूनावाला की सेनोटी प्रॉपर्टीज के पास 74.5% हिस्सेदारी थी, जिसे अब पतंजलि आयुर्वेद के नेतृत्व वाले ग्रुप को ट्रांसफर किया जा रहा है।
हिस्सेदारी बेचने वाली ये हैं अन्य कंपनिया
वहीं हिस्सेदारी बेचने वाली अन्य कंपनियों में सेलिका डेवलपर्स, जगुआर एडवाइजरी सर्विसेज, केकी मिस्त्री, अतुल डीपी फैमिली ट्रस्ट, शाही स्टर्लिंग एक्सपोर्ट्स और क्यूआरजी इन्वेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स शामिल हैं।
पतंजलि प्रवक्ता ने दी जानकारी
बीमा क्षेत्र में अपने प्रवेश के बारे में पतंजलि आयुर्वेद के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि यह क्षेत्र 100% FDI के साथ रोमांचक विनियामक सुधारों से गुजर रहा है। संरचनात्मक रूप से भारत में सामान्य बीमा विकसित देशों की तुलना में काफी कम है और 2047 तक सभी के लिए बीमा के लिए IRDAI का दृष्टिकोण इस अंतर को पाटने में एक लंबा रास्ता तय कर सकता है।
अदार पूनावाला ने दी प्रतिक्रिया
इस सौदे पर सेनोटी प्रॉपर्टीज के संस्थापक अदार पूनावाला ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा हमें गर्व है कि पिछले कुछ वर्षों में मैग्मा जनरल इंश्योरेंस ने खुदरा और कॉर्पोरेट दोनों ही क्षेत्रों में अपने कारोबार को सावधानीपूर्वक विकसित किया है, जिसमें 18,000 से अधिक एजेंट, 2,000 से अधिक कॉर्पोरेट, सभी बड़े ओईएम सहित 14 ओईएम और वित्तीय सेवा कारोबार में 80 से अधिक खिलाड़ी शामिल हैं। पिछले 5 वर्षों में इसने 26% की वृद्धि दर हासिल की है। हमें विश्वास है कि पतंजलि आयुर्वेद और डीएस ग्रुप के नए स्वामित्व के तहत यह सामान्य बीमा उद्योग में मजबूत योगदान देना जारी रखेगा।