scriptWeather Updates: अगले 6 दिनों तक बारिश-ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने की चेतावनी, IMD ने कई राज्यों में जारी किया अलर्ट | Weather Updates: Rain hailstorm and lightning warning for next 6 days, IMD alert | Patrika News
राष्ट्रीय

Weather Updates: अगले 6 दिनों तक बारिश-ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने की चेतावनी, IMD ने कई राज्यों में जारी किया अलर्ट

Weather Updates: आईएमडी के अनुसार, देश के उत्तर-पश्चिमी और मध्य हिस्सों में आने वाले पांच दिनों तक गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

भारतMay 09, 2025 / 11:46 am

Shaitan Prajapat

Weather Update
Weather Updates: मौसम बदल जाने से लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। आने वाले दिनों में भी लोगों को गर्मी नहीं सताएंगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, देश के उत्तर-पश्चिमी और मध्य हिस्सों में आने वाले पांच दिनों तक गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसको लेकर कई राज्यों के लिए मौसम से जुड़ी चेतावनियां जारी की गई हैं। देश की राजधानी दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में तापमान में गिरावट आएगी।

दिल्ली में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। आज तेज गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। इसके साथ ही बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है।

तापमान में आएगी गिरावट

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में कमी आएगी। 10 मई को मौसम आमतौर पर बादलों से घिरा रहेगा और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने की संभावना है। इसके अलग दिन 11 मई को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इसके बाद 12 से 15 मई तक मौसम साफ और आंशिक रूप से बादलों से युक्त रहेगा।

इन राज्यों मे येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर जैसे पूर्वोत्तर राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 11 मई तक इन इलाकों में भारी बारिश, गरज और बिजली गिरने की संभावना है। इस दौरान कुछ जगहों पर तेज हवाएं भी चल सकती है।
यह भी पढ़ें

भारत-पाक तनाव के बीच देशभर में हाई अलर्ट: सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, 24 एयरपोर्ट बंद


लोगों से घरों से बाहर नहीं निकले की अपील

स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और जब तक आवश्यक न हो, घर से बाहर न निकलें। बिजली गिरने की घटनाओं को देखते हुए खुले मैदानों, पेड़ों और बिजली के खंभों के पास खड़ा न होने की चेतावनी दी गई है। किसानों, यात्रियों और आम जनता को सलाह दी गई है कि वे मौसम विभाग द्वारा समय-समय पर जारी चेतावनियों का पालन करें।

Hindi News / National News / Weather Updates: अगले 6 दिनों तक बारिश-ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने की चेतावनी, IMD ने कई राज्यों में जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो