scriptदिल्ली CM के ऑफिस से हटी भगत सिंह और अंबेडकर की फोटो? आप ने मचाया बवाल | Bhagat Singh and Ambedkar's photos removed from Delhi CM's office? AAP created a ruckus | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली CM के ऑफिस से हटी भगत सिंह और अंबेडकर की फोटो? आप ने मचाया बवाल

Delhi CM Rekha Gupta: सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि शहीद भगत सिंह, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सभी हमारे देश के पुरोधा हैं, जो हमारे लिए पूजनीय और आदरणीय हैं। 

भारतFeb 24, 2025 / 05:18 pm

Ashib Khan

दिल्ली विधानसभा में AAP विधायकों ने प्रदर्शन किया।

दिल्ली विधानसभा में AAP विधायकों ने प्रदर्शन किया।

Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र सोमवार से शुरू हुआ है। सत्र के पहले दिन नवनियुक्त विधायकों ने शपथ ली। वहीं सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा। विधानसभा में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान विपक्ष की नेता आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए है। आतिशी ने कहा कि सीएम ऑफिस से डॉ. भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी गई हैं। 

आतिशी ने BJP की मानसिकता को बताया दलित विरोधी

आप विधायक आतिशी ने इस दौरान आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की मानसिकता दलित और सिख विरोधी है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के हर ऑफिस में डॉ. अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें लगाई थीं। 

स्पीकर ने की निंदा

इस दौरान स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा आपकी ये कार्यवाही सीधे तौर पर सदन की कार्यवाही को ठेस पहुंचा रही है और सदन को सुचारू रूप से चलने से रोका जा रहा है। मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। सदन की कार्यवाही को रोकना गैर कानूनी है और मेरा अनुरोध है कि आप सदन को सुचारू रूप से चलने दें। वहीं हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

‘विपक्ष का रवैया गैरजिम्मेदार रहा’

दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा सदन के पहले दिन, सदन की कार्यवाही पूरी की गई। विपक्ष का रवैया गैरजिम्मेदार रहा। उन्होंने बधाई प्रस्ताव के अवसर पर अपने ही सदस्यों को बोलने नहीं दिया। मुझे लगता है कि इससे संसदीय प्रणाली की अवहेलना हुई है। 

आतिशी के आरोपों पर सीएम ने दिया जवाब

विपक्ष की नेता आतिशी द्वारा लगाए गए आरोपों पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि शहीद भगत सिंह, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सभी हमारे देश के पुरोधा हैं, जो हमारे लिए पूजनीय और आदरणीय हैं।

Delhi BJP ने एक्स पर शेयर की पोस्ट

दिल्ली बीजेपी ने इसको लेकर सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है। एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली कैबिनेट के सभी मंत्रियों के कक्षों की दीवारों पर महात्मा गांधी, भगत सिंह, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें हैं।
यह भी पढ़ें

Delhi New CM: मेयर नहीं बना सकी, पर दो साल बाद ही बीजेपी ने बना दिया सीएम, जानिए रेखा गुप्ता का सफर

‘मैं जनता के प्रति जवाबदेह हूं’

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा यह बाबासाहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह के पीछे अपने भ्रष्टाचार और कुकर्मों को छिपाने की उनकी चाल है। क्या सरकार के मुखिया की फोटो नहीं लगनी चाहिए? क्या देश के राष्ट्रपति की फोटो नहीं लगनी चाहिए? क्या राष्ट्रपिता गांधी जी की फोटो नहीं लगनी चाहिए? भगत सिंह और बाबासाहेब देश के सम्मानित व्यक्ति हैं और हमारे मार्गदर्शक हैं। इसलिए यह कमरा दिल्ली के सीएम का है और सरकार के मुखिया के तौर पर हमने उन्हें जगह दी है। उन्हें जवाब देना मेरा काम नहीं है, मैं जनता के प्रति जवाबदेह हूं। 

Hindi News / National News / दिल्ली CM के ऑफिस से हटी भगत सिंह और अंबेडकर की फोटो? आप ने मचाया बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो