script‘बीजेपी भ्रम फैला रही है’: आतिशी का दावा, दिल्ली चुनाव से पहले स्पीकर को भेजी गई थी CAG रिपोर्ट | BJP spreading misconception former delhi CM Atishi claims CAG report sent to Speaker before Delhi elections | Patrika News
राष्ट्रीय

‘बीजेपी भ्रम फैला रही है’: आतिशी का दावा, दिल्ली चुनाव से पहले स्पीकर को भेजी गई थी CAG रिपोर्ट

दिल्ली की पूर्व CM आतिशी ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी (BJP) यह भ्रम फैला रही है कि उन्होंने रिपोर्ट पेश करने का फैसला कर लिया है, जो पूरी तरह से गलत है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि CAG रिपोर्ट में जो कुछ भी है, उसे दिल्ली की जनता के सामने पेश किया जाना चाहिए।”

भारतFeb 23, 2025 / 06:00 pm

Akash Sharma

AAP leader Atishi In PC

AAP leader Atishi In PC

दिल्ली की पूर्व CM आतिशी ने रविवार को भाजपा पर “भ्रम फैलाने” का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव से पहले नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष को भेजी थी। आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री के तौर पर मैंने चुनाव से पहले दिल्ली विधानसभा के स्पीकर को CAG रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में भेजी थी। वैसे भी, ये रिपोर्ट पहले सत्र के दौरान सदन में पेश की जानी थी।”

CAG रिपोर्ट को जनता के सामने पेश किया जाना चाहिए- Atishi

दिल्ली की पूर्व CM आतिशी ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी (BJP) यह भ्रम फैला रही है कि उन्होंने रिपोर्ट पेश करने का फैसला कर लिया है, जो पूरी तरह से गलत है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि CAG रिपोर्ट में जो कुछ भी है, उसे दिल्ली की जनता के सामने पेश किया जाना चाहिए।” AAP के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने पार्टी की ओर से आतिशी को दिल्ली विधानसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त किये जाने की घोषणा की। इस बीच, दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में आई BJP तीन दिवसीय सत्र के दौरान 25 फरवरी को दिल्ली विधानसभा में कैग रिपोर्ट पेश करेगी।

अब सच्चाई सामने आ जाएगी- BJP नेता

मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि CAG रिपोर्ट पेश करना सरकार का शीर्ष एजेंडा है, जैसा कि गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया। इससे पहले दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि कैग रिपोर्ट शराब आपूर्ति में अनियमितताओं को उजागर करती है, उन्होंने कहा, “अब सच्चाई सामने आ जाएगी।”

AAP सबसे भ्रष्ट पार्टी- मनजिंदर सिंह सिरसा

BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “पिछले तीन सालों से कैग रिपोर्ट को रोक कर रखा गया। AAP पार्टी ईमानदार होने का दावा करती है, वही सबसे भ्रष्ट पार्टी है। href="https://www.patrika.com/national-news/delhi-assembly-session-24-february-24-aap-lop-newly-elected-mlas-take-oath-cabinet-cm-meets-pm-19417397" target="_blank" rel="noopener">AAP नेता कैग की रिपोर्ट को जनता के सामने नहीं लाना चाहते थे। प्रदर्शन आधारित रिपोर्ट में कहा गया है कि शराब की आपूर्ति में अनियमितताएं हैं। एक तरफ वे कहते हैं कि वे शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम करना चाहते हैं, लेकिन वे शराब पर काम कर रहे हैं। शराब घोटाला हुआ है और आपूर्ति में भी अनियमितताएं हैं। अब सच्चाई सामने आएगी।”

Hindi News / National News / ‘बीजेपी भ्रम फैला रही है’: आतिशी का दावा, दिल्ली चुनाव से पहले स्पीकर को भेजी गई थी CAG रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो