scriptBihar: कांग्रेस की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा, कन्हैया कुमार कर सकते हैं नेतृत्व, राहुल हो सकते हैं शामिल | Bihar: Congress' 'Stop migration, give jobs' yatra, Kanhaiya Kumar may lead it, Rahul may join | Patrika News
राष्ट्रीय

Bihar: कांग्रेस की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा, कन्हैया कुमार कर सकते हैं नेतृत्व, राहुल हो सकते हैं शामिल

इस यात्रा के जरिए महागठबंधन में कांग्रेस की धमक जहां बढ़ेगी, वहीं दूसरी तरफ इस यात्रा के जरिए राज्य के युवाओं को साधने का प्रयास किया जा रहा है।

पटनाMar 16, 2025 / 12:49 pm

Anish Shekhar

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होंगे। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। इसी क्रम में आज पश्चिमी चंपारण जिले के भितिहरवा गांधी आश्रम से कांग्रेस ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा की शुरुआत कर रही है। इस यात्रा की खुद एनएसयूआई के प्रभारी कन्हैया कुमार करने जा रहे हैं। इस यात्रा के दौरान कन्हैया कुमार पर सबकी नजर भी रहेगी।

राहुल गांधी हो सकते हैं यात्रा में शामिल

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस यात्रा में शामिल हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार, भितिहरवा गांधी आश्रम से शुरू होने वाली इस यात्रा का समापन विभिन्न जिलों में भ्रमण के बाद पटना में होगा। इस यात्रा में कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु भी शामिल होंगे। इस यात्रा के जरिए महागठबंधन में कांग्रेस की धमक जहां बढ़ेगी, वहीं दूसरी तरफ इस यात्रा के जरिए राज्य के युवाओं को साधने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

CM Rekha Gupta के पावरफुल मंत्री बोले- AAP कार्यकर्ता ही सबसे बड़े गैंगस्टर

कन्हैया कुमार कर सकते हैं यात्रा का नेतृत्व

कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर कन्हैया कुमार द्वारा इस यात्रा का नेतृत्व करने का ऐलान नहीं किया है। मगर ऐसा माना जा रहा है कि कन्हैया कुमार इसमें ‘महत्वपूर्ण भूमिका’ निभाएंगे। बता दें कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा था कि नौकरी के नाम पर विपक्षी पार्टियां ख्याली पुलाव पका रही हैं। उनके पास कुछ नहीं है, जो वह नौकरी देंगे।
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के बिहार में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पर निकलने के संबंध में जीतन राम मांझी ने कहा था कि नौकरी कहां से देंगे। उनके पास कौन सी ताकत है कि वह नौकरी देंगे। नौकरी और नियोजन दो बातें होती हैं। आपने देखा होगा कि बिहार सरकार 12 से 13 लाख लोगों को नौकरी दे चुकी है। नीतीश कुमार ने यात्रा कर करोड़ों रुपये की योजनाओं की घोषणा की। सभी योजनाओं को मंत्रिमंडल में स्वीकृति दे दी गई है। सभी विभाग में काम लग रहा है। अगर काम लगेगा तो नियोजन होगा।

Hindi News / National News / Bihar: कांग्रेस की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा, कन्हैया कुमार कर सकते हैं नेतृत्व, राहुल हो सकते हैं शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो