scriptCrime: भतीजे के प्यार में डूबी बुआ ने अपने बेटे का किया किडनैप फिर फिरौती की मांग, जानें क्या है पूरा मामला | bihar crime news in hindi mother-kidnapped-her-son-in-love-affair-with-nephew | Patrika News
राष्ट्रीय

Crime: भतीजे के प्यार में डूबी बुआ ने अपने बेटे का किया किडनैप फिर फिरौती की मांग, जानें क्या है पूरा मामला

Crime News in Hindi: बिहार में भतीजे के प्यार में डूबी बुआ ने अपने ही बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर मांगी 25 लाख रुपए फिरौती।

पटनाMar 03, 2025 / 05:54 pm

Devika Chatraj

Bihar Crime News: हम रोजमर्रा की जिंदगी में प्यार और इजहार के कई किस्से देखने और सुनने को मिलते हैं। कई किस्से इतने अनोखे होते है तो कुछ हैरान कर देते है। ऐसा ही एक मामला बिहार से सामना आया है। जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया। दरअसल यह मामला बुआ और भतीजे के प्यार का है। जहां भतीजे के प्यार में डूबी बुआ ने आशिकी के चक्कर में अपने ही बच्चे को मारने की धमकी दी।

क्या है मामला?

बिहार में एक बुआ को अपने ही भतीजे से प्यार हो गया और फिर उसने प्यार डूबी इस महिला ने अपने ही बेटे के अपहरण की साजिश रच डाली। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी रविवार को दी। उन्होंने बताया कि अपने ही बेटे के अपहरण की साजिश रचने वाली मां और उसके प्रेमी को पटना से गिरफ्तार किया गया है।

कहां का है मामला?

बता दें की यह मामला बिहार के छपरा का है। [पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ 28 फरवरी को दिघवारा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि राई पट्टी निवासी दीपक कुमार, दिघवारा, के भतीजे 13 वर्षीय आदित्य कुमार का अपहरण कर लिया था।

जान से मारने की धमकी

फिरौती की मांग पूरी न होने पर अपहृत को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर दिघवारा में FIR दर्ज की गई। लेकिन दिघवारा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 25 लाख रुपए फिरौती के लिए अपहृत किशोर को सकुशल बरामद कर लिया है।

मां ने कबूला गुनाह

तकनीकी अनुसंधान व मानवीय आसूचना व संदेह के आधार पर अपहृत बालक की मां बबीता देवी को पूछताछ के लिए थाना लाया गया व पूछताछ में बबीता देवी ने इस अपहरण की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है। बताया कि पैसे के लिए अपने प्रेमी नीतीश कुमार उर्फ निक्कू के साथ मिलकर षड़यंत्र के तहत अपने बेटे का अपहरण कर पटना के कुरथौल में अपने प्रेमी के पास छुपाए रखा।

Hindi News / National News / Crime: भतीजे के प्यार में डूबी बुआ ने अपने बेटे का किया किडनैप फिर फिरौती की मांग, जानें क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो