बीजेपी ने तैयारी की तेज
बीजेपी ने पीएम मोदी के भागलपुर दौरे को लेकर तैयारी तेज कर दी है। केंद्रीय मंत्री से लेकर बिहार सरकार के मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है। पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर बीजेपी ने 12 जिलों पर विशेष फोकस किया है। जहां पर संगठन से जुड़े पदाधिकारी, सांसद, मंत्री और विधायकों को जिम्मेदारी दी गई है।
जिलाधिकारी ने लोगों से की अपील
पीएम मोदी के भागलपुर आगमन को लेकर जिले में युद्ध स्तर पर साफ-सफाई का काम किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने साफ-सफाई को लेकर लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा कि पीएम के कार्यक्रम को लेकर शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाया जा रहा है।
इन नेताओं की लगाई ड्यूटी
बेगूसराय का केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जिम्मा संभालेंगे। वहीं संजय गुप्ता को क्षेत्रीय प्रभारी लगाया गया है। इसके अलावा खगड़िया में संगठन की तरफ से रविंद्र रंजन होंगे और मंत्री हरि सहनी की भी ड्यूटी लगाई गई है। जमुई में सह क्षेत्रीय प्रभारी राजू झा होंगे। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा लखीसराय जिले की कमान संभालेंगे।
कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे सीएम नीतीश
बता दें कि पीएम मोदी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि साल 2025 के अंत तक बिहार में विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी बिहार के लिए बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं। हालांकि इससे पहले केंद्रीय बजट में बिहार के लिए कई बड़ी योजनाओं का ऐलान हुआ था।