script‘डेटा डिलीट न करें’, EVM मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को क्यों कही ये बात | 'Don't delete the data', why did the Supreme Court say this to the Election Commission in the EVM case | Patrika News
राष्ट्रीय

‘डेटा डिलीट न करें’, EVM मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को क्यों कही ये बात

Supreme Court: सीजेआई संजीव खन्ना ने चुनाव आयोग से पूछा कि डेटा क्यों हटाया गया और आदेश दिया कि वह सुनिश्चित करे कि ईवीएम डेटा नष्ट न हो।

भारतFeb 11, 2025 / 07:48 pm

Ashib Khan

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को ईवीएम से संबंधित याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश दिया कि चुनाव के बाद EVM का डाटा डिलीट न किया जाए। सीजेआई संजीव खन्ना की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि अभी के लिए ईवीएम से कोई डेटा न हटाएं और न ही कोई डेटा फिर से लोड करें। SC ने ईसी से चुनाव के बाद ईवीएम की जली हुई मैमोरी और माइक्रोकंट्रोलर को लेकर प्रक्रिया की भी जानकारी मांगी है। 

इंजीनियर दे सकता है स्पष्टीकरण

मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि यह विरोधात्मक नहीं है। यदि हारने वाला प्रत्याशी स्पष्टीकरण चाहता है तो इंजीनियर स्पष्टीकरण दे सकता है कि ईवीएम में कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है। दरअसल, एससी को बताया गया कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के इंजीनियरों ने EVM में डमी प्रतीक और डेटा लोड कर दिया था और मूल मशीन का डेटा डिलीट हो गया था।

CJI ने चुनाव आयोग से पूछा-डेटा क्यों हटाया गया

वहीं सीजेआई संजीव खन्ना ने चुनाव आयोग से पूछा कि डेटा क्यों हटाया गया और आदेश दिया कि वह सुनिश्चित करे कि ईवीएम डेटा नष्ट न हो। बता दें कि एससी ने यह टिप्पणी एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर), हरियाणा और कांग्रेस नेताओं के एक समूह की याचिका पर सुनवाई के दौरान की। याचिकाओं में मांग की गई थी कि अदालत आयोग को ईवीएम घटकों की मूल जली हुई मेमोरी/माइक्रोकंट्रोलर की जांच के लिए नीति बनाने का निर्देश दे।
यह भी पढ़ें

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ FIR मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात पुलिस पर उठाए सवाल

इंजीनियरों द्वारा सत्यापन की थी मांग

याचिका में यह भी मांग की गई है कि ईवीएम की जली हुई मेमोरी और माइक्रोकंट्रोलर का इंजीनियरों द्वारा सत्यापन कराया जाए ताकि यह साबित हो सके कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ नहीं की गई है। नागरिकता पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, देखें वीडियो…

Hindi News / National News / ‘डेटा डिलीट न करें’, EVM मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को क्यों कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो