scriptमहिला डांसर के पीछे पड़े 5 मनचले, बचने की कोशिश में दौड़ाई कार, हादसे में मौत | Bihar Female dancer dies in an accident while trying to escape from miscreants | Patrika News
राष्ट्रीय

महिला डांसर के पीछे पड़े 5 मनचले, बचने की कोशिश में दौड़ाई कार, हादसे में मौत

डांसर सुचंद्रा चट्टोपाध्याय एक समारोह के लिए रविवार रात कुछ साथियों के साथ चंद्रनगर से बिहार के गया के लिए कार से निकली थीं।

भारतFeb 25, 2025 / 08:11 am

Anish Shekhar

पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान जिले से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। छेड़छाड़ कर रहे नशे में धुत युवकों से बचने की कोशिश में 27 साल की महिला की सोमवार तडक़े सडक़ हादसे में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक हुगली जिले की रहने वाली इवेंट मैनेजर और सह-डांसर सुचंद्रा चट्टोपाध्याय एक समारोह के लिए रविवार रात कुछ साथियों के साथ चंद्रनगर से बिहार के गया के लिए कार से निकली थीं। कार चालक पूर्वी बर्दवान जिले के बुदबुद में नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप पर तेल भराने रुका। इसी दौरान दूसरी कार से नशे में धुत कुछ युवक महिलाओं से छेड़छाड़ करने लगे।
सुचंद्रा के कार चालक ने बताया कि वे युवकों की बदतमीजी को नजरअंदाज कर हाईवे पर आगे बढ़ गए। कार ने इनका पीछा शुरू कर दिया। इसमें पांच लोग सवार थे, जो भद्दी टिप्पणी करते हुए लापरवाही से कार चला रहे थे। पानागढ़ के पास तडक़े तीन बजे बदमाशों से बचने की कोशिश में सुचंद्रा की कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। आगे की सीट पर बैठी सुचंद्रा को गंभीर चोटें आईं। उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। पीछा कर रहे बदमाश कार छोडक़र फरार हो गए। पुलिस ने दोनों कारों को जब्त कर लिया है।

शराब के नशे में थे

शुरुआती जांच में पता चला कि पीछा कर रहे लोग शराब के नशे में थे। एक अधिकारी ने कहा, हमें कार के अंदर गिलास मिले हैं, जिनमें शराब थी। वाहन मालिक की पहचान पानागढ़ निवासी के रूप में हुई है। संदिग्धों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। इस घटना से लोगों में रोष है। वे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Hindi News / National News / महिला डांसर के पीछे पड़े 5 मनचले, बचने की कोशिश में दौड़ाई कार, हादसे में मौत

ट्रेंडिंग वीडियो