scriptBihar: जदयू नेता ने दरभंगा एयरपोर्ट का नाम बदलने की रखी मांग, बताई वजह | Bihar: JDU leader Sanjay Jha demanded to change the name of Darbhanga airport, told the reason | Patrika News
राष्ट्रीय

Bihar: जदयू नेता ने दरभंगा एयरपोर्ट का नाम बदलने की रखी मांग, बताई वजह

Darbhanga Airport: जदयू सांसद ने कहा विद्यापति मैथिली और संस्कृत जैसी भाषाओं के प्रसिद्ध कवि और साहित्कार थे। जिनका योगदान भारतीय साहित्य और अत्यधिक महत्वपूर्ण है। 

पटनाFeb 08, 2025 / 04:26 pm

Ashib Khan

Bihar News: जनता दल यूनाइटेड के राज्यसभा सांसद संजय झा ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट का नाम बदलने की मांग की है। जदयू सांसद ने दरभंगा एयरपोर्ट का नाम कवि कोकिल विद्यापति हवाई अड्डा करने की मांग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कवि कोकिल विद्यापति मैथिली और संस्कृत के प्रसिद्ध कवि और साहित्यकार थे। भारतीय साहित्य में उनके योगदान को देखते हुए दरभंगा एयरपोर्ट का नाम उनके नाम पर रखा जाना चाहिए। 

2018 में सीएम और केंद्रीय उड्डयन मंत्री के बीच बनी थी सहमति

जदयू सांसद ने कहा कि 2018 में दरभंगा हवाई अड्डे के शिलान्यास के समय सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय उड्डयन मंत्री के बीच दरभंगा एयरपोर्ट का नाम कवि कोकिल विद्यापति के नाम पर करने की सहमति बनी थी। इस संबंध में दिसंबर 2020 को तत्कालीन उड्डयन मंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया था। इस बारे में बिहार विधानसभा और विधान परिषद ने मार्च 2021 में प्रस्ताव पारित किया था। 

‘सबसे सफल एयरपोर्ट है’

जदयू के राज्यसभा सांसद ने कहा कि उड़ान स्कीम के तहत दरभंगा एयरपोर्ट देश का सबसे सफल एयरपोर्ट है। पीएम मोदी की परिकल्पना थी कि देश के छोटे शहरों में भी एयरपोर्ट का विकास किया जाए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में उड़ान स्कीम को 10 साल और जारी रखते हुए इसके तहत देश के 100 और शहरों में उड़ान शुरू करने की घोषणा की। 

मैथिली और संस्कृत भाषा के प्रसिद्ध कवि और साहित्कार थे

जदयू सांसद संजय झा ने कहा कि विद्यापति मैथिली और संस्कृत जैसी भाषाओं के प्रसिद्ध कवि और साहित्कार थे। जिनका योगदान भारतीय साहित्य और अत्यधिक महत्वपूर्ण है। 

पीएम मोदी का बिहार के सांसदों ने जताया आभार

संसद भवन में पीएम मोदी से बिहार के एनडीए सांसदों ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय बजट में बिहार को प्राथिकता देने पर पीएम मोदी का आभार जताया। इस दौरान दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर ने पाग, मखाना का माला और मिथिला पेंटिंग भेंट कर अभिनंदन किया। 

Hindi News / National News / Bihar: जदयू नेता ने दरभंगा एयरपोर्ट का नाम बदलने की रखी मांग, बताई वजह

ट्रेंडिंग वीडियो