scriptCar Accident: नशे में धुत था फिल्म डायरेक्टर, बेकाबू हुई कार, 1 की मौत 8 घायल | Car Accident in kolkata Film director Siddhant Das drunk 1 dead, 8 injured | Patrika News
राष्ट्रीय

Car Accident: नशे में धुत था फिल्म डायरेक्टर, बेकाबू हुई कार, 1 की मौत 8 घायल

Kolkata Car Accident: कोलकाता के ठकुरपुकुर में एक फिल्म टेलीविजन निर्देशक ने कथित तौर पर शराब पीकर गाडी चलाते हुए भीड़ भरे मार्केट में टक्कर मार दी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और अन्य घायल हैं।

कोलकाताApr 07, 2025 / 12:27 pm

Devika Chatraj

Drunk Driving Accident: कोलकाता के एक व्यस्त बाजार में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बेकाबू कार अचानक भीड़ में घुस गई। इस भीषण हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्राइवर (Driver) को गिरफ्तार कर लिया। यह हादसा सड़क सुरक्षा और वाहन चालकों की जिम्मेदारी पर फिर से सवाल उठाता है।

कहां का है मामला?

यह मामला कोलकाता के ठकुरपुकुर इलाके का है। घटना रविवार, 6 अप्रैल को सुबह करीब 9 बजे की है। जब फिल्म और टीवी निर्देशक सिद्धांत दास ने नशे की हालत में अपनी तेज रफ्तार कार को बाजार में घुसा दिया। उस वक्त लोग रोजमर्रा की खरीदारी में व्यस्त थे, सब्जियां और किराना सामान ले रहे थे। अचानक अनियंत्रित हुई कार ने पैदल चल रहे लोगों और दुकानदारों को रौंद दिया, जिससे एक भीषण हादसा हो गया।

पुलिस की हिरासत में कार चालक

गुस्साई भीड़ ने तुरंत पुलिस को खबर दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने सिद्धांत दास को कार से खींच लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को संभाला और सिद्धांत को हिरासत में ले लिया। कार की जांच के दौरान पुलिस को उसमें से चार शराब की बोतलें बरामद हुईं। सिद्धांत के साथ कार में दो महिलाएं भी मौजूद थीं—एक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरी महिला पीछे की सीट से भाग निकली।

एक की मौत अन्य घायल

इस हादसे में 63 वर्षीय सब्जी विक्रेता अमीनुर रहमान की मौत हो गई। उन्हें गंभीर चोटों के साथ नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके। 68 साल के जॉयदेब मजूमदार भी इस दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए और अस्पताल में अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस घटना से ठकुरपुकुर इलाके में डर का माहौल है, जहां लोग सदमे के साथ-साथ गुस्से और भय से भरे हुए हैं।

Hindi News / National News / Car Accident: नशे में धुत था फिल्म डायरेक्टर, बेकाबू हुई कार, 1 की मौत 8 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो