कहां का है मामला?
यह मामला
कोलकाता के ठकुरपुकुर इलाके का है। घटना रविवार, 6 अप्रैल को सुबह करीब 9 बजे की है। जब फिल्म और टीवी निर्देशक सिद्धांत दास ने नशे की हालत में अपनी तेज रफ्तार कार को बाजार में घुसा दिया। उस वक्त लोग रोजमर्रा की खरीदारी में व्यस्त थे, सब्जियां और किराना सामान ले रहे थे। अचानक अनियंत्रित हुई कार ने पैदल चल रहे लोगों और दुकानदारों को रौंद दिया, जिससे एक भीषण
हादसा हो गया।
पुलिस की हिरासत में कार चालक
गुस्साई भीड़ ने तुरंत
पुलिस को खबर दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने सिद्धांत दास को कार से खींच लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को संभाला और सिद्धांत को हिरासत में ले लिया। कार की जांच के दौरान पुलिस को उसमें से चार शराब की बोतलें बरामद हुईं। सिद्धांत के साथ कार में दो महिलाएं भी मौजूद थीं—एक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरी महिला पीछे की सीट से भाग निकली।
एक की मौत अन्य घायल
इस हादसे में 63 वर्षीय सब्जी विक्रेता अमीनुर रहमान की मौत हो गई। उन्हें गंभीर चोटों के साथ नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके। 68 साल के जॉयदेब मजूमदार भी इस दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए और अस्पताल में अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस घटना से ठकुरपुकुर इलाके में डर का माहौल है, जहां लोग सदमे के साथ-साथ गुस्से और भय से भरे हुए हैं।