‘हमने एक सीट पर गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा’
चिराग पासवान ने कहा कि एग्जिट पोल के सहारे ही नहीं मैंने कई सीटों पर बीजेपी के लिए प्रचार किया है। एक सीट पर गठबंधन के तहत हमारी पार्टी ने चुनाव भी लड़ा। उसके सहारे मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं कि दिल्ली की जनता ने पीएम मोदी की सोच वाली डबल इंजन की सरकार को चुनने का फैसला किया है। पिछले पांच साल में जिस तरह से जो बहाने सुनने को मिले और केजरीवाल ने जो वादे किए थे उन्होंने खुद ही कहा था कि मैं यमुना साफ नहीं कर पाऊं तो मुझे वोट मत देना। तो जनता ने इस बात को मान लिया। केजरीवाल ने अपनी सहूलियत की चीजें कर ली
चिराग पासवान ने आगे कहा कि दिल्ली के पूर्व सीएम
अरविंद केजरीवाल ने अपनी सहूलियत की चीजें कर ली। लेकिन जब जनता की सहूलियत की बात आई तो कहते कि एलजी साथ नहीं देता, केंद्र सरकार साथ नहीं देती। दिल्ली की जनता ने इस बार डबल इंजन की सरकार को चुनने के लिए मतदान किया है। 8 फरवरी को जब विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। इस बार दिल्ली में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
BJP के पक्ष में होंगे परिणाम
चिराग पासवान ने कहा कि अब दिल्ली की जनता समझ चुकी है कि जो सरकार काम कर सकती है वही सरकार उन्हें चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि एग्जिट पोल महज संकेत है, लेकिन उनका खुद का अनुभव बताता है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के परिणाम बीजेपी के पक्ष में होंगे। कंगना रनौत के बयान पर चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो…