हम मुद्दों को उठाते रहेंगे-जयराम रमेश
बैठक के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि आज पार्लियामेंट्री स्ट्रेटजी ग्रुप की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की। इस बैठक में नेता विपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे। हम किन मुद्दों पर लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा चाहते हैं उस पर बातचीत की। हमारे कई आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे हैं। इनमें अडानी समूह रिश्वत विवाद, मणिपुर, चीन के साथ सीमा को लेकर समझौते जैसे मुद्दे हैं। आज हमने लोकसभा और राज्यसभा में मुद्दा उठाया है। हम इन मुद्दों को उठाते रहेंगे, हम पीछे नहीं हटेंगे। कांग्रेस नेता रमेश ने अडानी समूह के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति की पार्टी की लगातार मांग पर जोर दिया। आज से शुरू हुआ शीतकालीन सत्र
बता दें कि संसद का
शीतकालीन सत्र आज से शुरू हुआ, लेकिन लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के सांसदों द्वारा संभल में हुई झड़पों और अडानी समूह के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों पर चर्चा कराने की मांग के बाद इसे शीघ्र स्थगित कर दिया गया।
शोक संदेश पढ़ने के साथ हुई कार्यवाही की शुरुआत
लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) की तरफ से शोक संदेश पढ़ने के साथ कार्यवाही की शुरुआत हुई, जिसके बाद सत्र दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके बाद स्पीकर ने सदन को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया, अब दोनों सदनों की बैठक बुधवार को फिर से शुरू होगी।