scriptDelhi BJP CM Update: विधायक दल की बैठक से पहले LG से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता, वजह आई सामने | Delhi BJP CM Update: BJP leaders reached to meet LG before the meeting of the legislature party, the reason came to the fore | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi BJP CM Update: विधायक दल की बैठक से पहले LG से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता, वजह आई सामने

Delhi CM: विधायक दल की बैठक से पहले बीजेपी विधायकों ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की है। बीजेपी नेता विनोद तावड़े, तरुण चुघ और दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एलजी सक्सेना से मुलाकात की है। 

भारतFeb 18, 2025 / 09:46 pm

Ashib Khan

Delhi New CM: दिल्ली में बीजेपी ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि दिल्ली का नया सीएम कौन होगा। बताया जा रहा है कि 19 फरवरी को दिल्ली में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी और इस बैठक में सीएम के नाम का ऐलान होगा। हालांकि इसी बीच जानकारी सामने आई है कि बीजेपी ने शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया है।

एलजी से मिलने पहुंचे बीजेपी विधायक

बता दें कि विधायक दल की बैठक से पहले बीजेपी विधायकों ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की है। बीजेपी नेता विनोद तावड़े, तरुण चुघ और दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एलजी सक्सेना से मुलाकात की है। 

शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में हुआ बदलाव

दिल्ली में 20 फरवरी को रामलीला मैदान में नए सीएम का शपथ समारोह आयोजित होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। पहले यह 20 फरवरी को शाम 4.30 बजे होना था, जबकि अब यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे होना तय हुआ है। 

19 फरवरी को होगी BJP विधायक दल की बैठक

बुधवार को दिल्ली में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में दिल्ली के सीएम के नाम पर मुहर लग सकती है। यह बैठक बुधवार शाम 6 बजे हो सकती है। पहले यह बैठक दोपहर 3.30 बजे होनी थी। बता दें कि पार्टी ने विनोद तावड़े और तरुण चुघ को शपथ समारोह का प्रभारी बनाया है। 

रामलीला मैदान का नेताओं ने किया निरीक्षण

दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलने से पहले बीजेपी नेताओं ने रामलीला मैदान का भी निरीक्षण किया था। बीजेपी नेता तरुण चुघ ने कहा कि शपथ समारोह की तैयारियों पर एलजी भी नजर रख रहे हैं। इस कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 

बीजेपी ने जीती 48 सीटें

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर जीत मिली है। कांग्रेस का इस बार भी खाता नहीं खुला है। 

Hindi News / National News / Delhi BJP CM Update: विधायक दल की बैठक से पहले LG से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता, वजह आई सामने

ट्रेंडिंग वीडियो