आतिशी ने कही ये बात
दिल्ली की सीएम आतिशी (Atishi) ने कहा कि
अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को 1000 रुपए की आर्थिक मदद देने का वादा किया था। अरविंद केजरीवाल के खिलाफ साजिश रचकर और उन्हें गिरफ्तार करवाकर विपक्षी दलों ने इस योजना को पास न होने देने की पूरी कोशिश की। जिस दिन से अरविंद केजरीवाल जेल से रिहा हुए हैं, वे हमें मार्गदर्शन दे रहे हैं। आखिरकार आज दिल्ली सरकार ने इस योजना को पास कर दिया है। अगले 8-10 दिनों में रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा।
‘यह केजरीवाल की गारंटी है’
दिल्ली सीएम ने कहा कि
अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि दिल्ली की हर महिला को 1000 रुपये की सम्मान राशि हर महीने देंगे। आज दिल्ली सरकार ने यह वादा पूरा किया। अब अरविंद केजरीवाल का वादा है, कि फिर से सरकार बनने पर दिल्ली की हर महिला को हर महीने 2100 की सम्मान राशि दी जाएगी । यह केजरीवाल की गारंटी है। इसका पूरा होना तय है।
चुनाव के बाद मिलेंगे 2100 रुपये
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को
सीएम आतिशी के साथ पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना पर मुहर लगा दी गई है। चुनाव के बाद महिलाओं के खातों में 2100 रुपये डाले जाएंगे। हालांकि पहले महिला को 1000 देने के प्रस्ताव पर मुहर लगी थी।