एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि हम सरकार और भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। “पाकिस्तान का नाम पर पाक है, पर उसकी हरकतें नाकाम हैं…यह उनका इतिहास भी है…पिछले कई दिनों से वे संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहे हैं…पहले उन्होंने अखनूर में ऐसी घटना की और अब उन्होंने आज पुंछ में भी इसे दोहराया है…देश दुनिया में अग्रणी है और कई सौदे कर रहा है, और इसलिए पाकिस्तान, चीन जैसे देश और वे सभी जो हमसे सहमत नहीं हैं, वे खुश नहीं हैं…हम अपनी सरकार और भारतीय सेना को बताना चाहते हैं कि हम उनके साथ खड़े हैं…,”
यह घटना सेना द्वारा इस बात की पुष्टि करने के कुछ दिनों बाद हुई है कि कभी-कभार छिटपुट गोलीबारी की घटनाओं के बावजूद नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम समझौता बरकरार है। इससे पहले 13 फरवरी को, सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम उल्लंघन की रिपोर्टों को खारिज करते हुए कहा था कि संघर्ष विराम बरकरार है और भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच समझ के अनुसार इसे बरकरार रखा जा रहा है।